सिंधु समाज दिल्ली के राजेंद्र नगर ने मनाया अमर शहीद हेमू कलानी का जन्म शताब्दी वर्ष और संत कंवर राम का 138वां जन्म वर्ष

शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 9 मई 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844,  नई दिल्ली। सिंधु समाज दिल्ली के राजेंद्र नगर ने मनाया बड़ी धूमधाम से अमर शहीद हेमू कलानी का जन्म शताब्दी वर्ष और संत कंवर राम का 138वां जन्म वर्ष उनकी मूर्ति पर पुष्प अर्पण कर उनकी याद में देश भक्ति गीतों द्वारा मनाया गया। इस अवसर पर सिंधु समाज दिल्ली के महासचिव श्री नरेश बेलानी ने कहा अमर शहीद हेमू कलानी के पुर 100 वर्ष हो गए हैं इसलिए हम उनका जन्म शताब्दी वर्ष मना रहे हैं उनका कार्यक्रम पुरे वर्ष जारी रहेगा। श्री नरेश बेलानी आगे कहते हैं अमर शहीद हेमू कलानी सिंधी समाज के सबसे काम उम्र के स्वतंत्रता सेनानी थे उन्होंने मात्र 19 वर्ष की उम्र में ट्रैन में अंगरेजी सैनिक जाते हुए उनकी ट्रैन को दुर्घटना कर दी थी। अपने पकड़े जाने के बाद यातना सहने के वावजूद अपने साथियों का नाम नहीं बताया और अंत में फांसी पर चढ़कर भारत के लिए शहीद हो गए। उसी प्रकार सिंधी समाज के मशहूर संत कंवर राम का 138वां जन्म वर्ष है संत कंवर राम समाज से कुछ भी नहीं लेते थे जो भी समाज द्वारा उनके पास आता था वो वहीं मौजूद लोगों को बाँट दिया करते थे। इस कार्यक्रम में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राजीव तुली (प्रचारक राष्ट्रीय स्वयं संघ) सहित श्रीमान चमन (जिला प्रचारक, पटेल नगर जिला), श्रीमान राकेश (माननीय नगर संघचालक, राजेंद्र नगर), श्रीमान मनमोहन (नगर कार्यवाह, राजेंद्र नगर), श्रीमान यज्ञेश् (नगर विस्तारक, राजेंद्र नगर), श्री हरीश कक्वनि (उपाध्यक्ष, सिंधु समाज दिल्ली), श्री जगदीश नागरानी  (अतिरिक्त महासचिव, सिंधु समाज दिल्ली), श्री किशन झरने  (अतिरिक्त महासचिव, सिंधु समाज दिल्ली), श्री अजित रवतनय  (कोषाध्यक्ष, सिंधु समाज दिल्ली), श्री जय प्रकाश, श्री कमल रामचंदानी, श्रीमती नीलम मंशरणमानी, श्री मनोहर रंगवानी, इत्यादि गणमान्य अतिथि मौजूद थे। कार्यक्रम को मशहूर गायक नीतू मतई ने अपने मधुर वाणी से कार्यक्रम की शोभा बढ़ा। 

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर