6 मई को आयोजित होगा एच आर कॉन्क्लेव: 2023

 

शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 5 मई 2023, ( के लाल) सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, गौतम बुध नगर। महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, नोएडा कोर एच आर - आई आर के सहयोग से आगामी 06 मई 2023 को सुबह 10 बजे से नई दिल्ली स्थित इंडिया हैविटेट सेंटर में "एच आर – कॉन्क्लेव: 2023" का आयोजन करने जा रहा है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एच. ई. अनवर हलीम, जॉर्डन में भारत के राजदूत होंगे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री वरिंद्र कुमार वर्मा, हेड - एच आर, स्ट्रेटजी एन्ड ट्रांसफार्मेशन, मारुती सुजुकी इंडिया लिमिटेड होंगे। कार्यक्रम में महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के कुलाधिपति श्री अजय प्रकाश श्रीवास्तव जी की गरिमामयी उपस्थिति भी होगी। कार्यक्रम में राष्ट्रीय और बहुराष्ट्रीय कंपनियों जैसे इंफोसिस,

टीसीएस, हाई-टेक, यामहा ग्रुप के अलावा अनेक कंपनियों के जनरल मैनेजर, मैनेजर, एच आर हेड शिरकत करेंगे। महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंफॉर्मेशन टेक्नालॉजी के  प्रो. (ग्रुप कैप्टेन) ओ. पी. शर्मा, डायरेक्टर जनरल, प्रो. (डॉ.) भानु प्रताप सिंह, कुलपति, प्रो. (डॉ.) अखंड प्रताप सिंह, रजिस्ट्रार भी उपस्थित रहेंगे। इस दौरान विभिन्न कंपनियों और संस्थाओं के उपस्थित एच आर हेड और बड़े अधिकारी मानव संसाधन और आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस के बीच संबंधों व उसकी उपयोगिता के अनेक मुद्दों पर चर्चा-परिचर्चा भी करेंगे। उपरोक्त कार्यक्रम के दो सत्रों में मेटावर्स और आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस की उपयोगिता के भविष्य को लेकर होने वाली परिचर्चाओं से प्राप्त निष्कर्ष निश्चित रूप से विद्यार्थियों और कंपनियों के लिए लाभदायक होंगे। उक्त कार्यक्रम में महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंफॉर्मेशन टेक्नालॉजी के सभी डीन और डिप्टी डीन भी उपस्थित रहेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया