8वीं आर्ट एन आर्ट राष्ट्रीय स्तर की कला प्रदर्शनी 2023 हुई

शब्दवाणी समाचार शुक्रवार 5 मई 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। नव श्री आर्ट एंड कल्चर आर्गेनाईजेशन द्वारा आर्ट एन आर्ट नाम से ड्राइंग, पैंटिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट की सामूहिक प्रदर्शनी का आयोजन दिल्ली के 'आर्टिजेन आर्ट गैलरी' में किया गया। 21 से 27 अप्रैल तक चली इस प्रदर्शनी का उद्घाटन वरिष्ठ कलाकार श्री जे.पी. सिंह जी ने किया। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रशंसा पुरस्कार भी प्रदान किए गए। इस प्रदर्शनी में भारत के 17 राज्यों से 45 कलाकारों ने भाग लिया। सभी कलाकार इस प्रदर्शनी में भाग लेकर बहुत खुश थे। प्रदर्शनी में पेंटिंग और क्राफ्ट के कार्य को बहुत ही अच्छे से प्रदर्शित किया गया था । इस प्रदर्शनी में कुछ अनूठी और रोचक वस्तुएं भी देखने को मिली जैसे कि लघु मिट्टी के बर्तन, रद्दी कागज से बना राजस्थानी झरोखा, पेंसिल पर नक्काशी का काम आदि। 

नव श्री आर्ट एंड कल्चर आर्गेनाईजेशन के अध्यक्ष श्री मोहित मनोचा जी की बचपन से ही कला में गहरी रुचि रही है। उनका कहना है कि संस्था द्वारा नए-नए  कलाकारों को सही मंच देने की उनकी हमेशा से ही कोशिश रही हैं। इसके लिए वह हर उम्र और वर्ग के लोगो के लिए नेशनल लेवल पर कई कार्यक्रम आयोजित करते रहे है। वह आगे कहते हैं कि वे प्रदर्शनियों के माध्यम से कलाकारों को बढ़ावा देने और उनमें विश्वास जगाने में भी सफल रहे हैं। वह आगे भी ऐसे ही कलाकारों को नए मोके देने का दृढ निश्चय रखते है। 27 अप्रैल को 'आर्ट एंड आर्ट' प्रदर्शनी का समापन समारोह किया गया, जिसमे  'डॉ समीर भाटी जी (स्टार इमेजिंग एंड पाथ लैब के डायरेक्टर एवं कोरोना वैक्सीन कमिटी के सदस्य) और 'रिचा मेहता' (मॉडल और एक्ट्रेस) भी मौजूद रहे। इस समापन समारोह में आगंतुकों द्वारा वोटिंग केआधार पर 45 कलाकारों में से 3 श्रेष्ठ कलाकारों का चुनाव कर उन्हें हमारे माननीय अतिथिओ द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। नव श्री आर्ट एंड कल्चर आर्गेनाईजेशन द्वारा आयोजित 'आर्ट ऐन आर्ट' की यह 8वी प्रदर्शिनी सफलता पूर्वक आयोजित की गयी, जहाँ कलाकारों को अपणी प्रतिभा को लोगों के बीच लाने का एक अद्भुत मंच प्राप्त हुआ।

दिल्ली से आयुष अग्निहोत्री, झारखंड से अजय किशोर नाथ पांडे, उत्तर प्रदेश से आकाश मौर्य, मध्य प्रदेश से अनन्या आलोक, दिल्ली से अनीता गुप्ता, पश्चिम बंगाल से अंजन लाहा, महाराष्ट्र से अंजना घैसास, उत्तर प्रदेश से अर्चना शुक्ला, उड़ीसा से अशोक कुमार लेंका, मध्य प्रदेश से अतुल पटेल, असम से विश्वजीत देबनाथ, वेस्ट बंगाल से चैताली दत्ता, उत्तर प्रदेश से चंदा पटेल, पंजाब से चारु सिंगला, उत्तर प्रदेश से गरिमा जैन, हिमाचल प्रदेश से गीतांजलि वर्मा, गुजरात से हीरालाल गोहिल, पश्चिम बंगाल से इंद्राणी चक्रवर्ती, रामगढ़ से ईश्वर सिंह, नई दिल्ली से जे.पी सिंह, पंजाब से जसप्रीत मोहन सिंह, असम से जोगेश चंद्र पॉल, दिल्ली से ज्योति बिहार से खुशबू कुमारी बरनवाल, दिल्ली से कुलदीप वर्मा, हिमाचल प्रदेश से कुलविंदर सिंह, तमिलनाडु से एम. सुरेश कुमार, पश्चिम बंगाल से नानी गोपाल विश्वास, नई दिल्ली से नवज्योत कौर विर्क, हरियाणा से नेहा, महाराष्ट्र से ओजस दीप, उत्तराखंड से पूजा सिंह, दिल्ली से प्रीति गुप्ता, उत्तर प्रदेश से प्रियंका अंबष्ठ, बिहार से राजेश राठौर, नई दिल्ली  से रविंदर कुमार, हिमाचल प्रदेश से रेखा शर्मा, मध्य प्रदेश से रूपल सैनी, हरियाणा से शिखा त्यागी, कर्नाटक से श्रेया के एच, राजस्थान से सोनम, दिल्ली से सोनू कुमार चौरसिया, झारखंड से सौरव भौमिक, हरियाणा से विकास राणा, दिल्ली से  याशिका अरोड़ा ने इस प्रदर्शनी मे भाग लिया।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर