नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन ने चलाया जागरूक अभियान

शब्दवाणी समाचार, सोमवार 8 मई 2023, ( के लाल) सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, गौतम बुध नगर। डीसीपी महिला सुरक्षा डॉक्टर मीनाक्षी कात्यान एवम एसीपी साइबर/महिला सुरक्षा श्रीमति वर्णिका सिंह द्वारा नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन के सहयोग से नवरत्न ज्ञानपीठ, सेक्टर-08 में महिला सुरक्षा महिला सम्मान के कार्यक्रम के दौरान लगभग 50 बालिकाओं/महिलाओं को वूमेन पावर लाइन-1090, डायल-112 आदि हेल्पलाइन नंबर, साइबर क्राइम से बचाव की जानकारी देकर किया जागरूक। उत्तर प्रदेश में महिलाओं के लिए सुरक्षा संबंधित हर थाने में हेल्प डेस्क होने से बहुत मदद मिल रही है और महिलाएं स्वयं को ज्यादा सुरक्षित महसूस कर रही है लेकिन फिर भी कुछ महिलाओं में अभी भी भय और सुरक्षा संबंधित जानकारी का अभाव है  जिसके लिए महिला सुरक्षा महिला सम्मान जागरुकता कार्यक्रम का अयोजन किया गया है जिससे वे अपनी समस्याओं को  पुलिस अधिकारियों के सामने रख कर समाधान करा सकें।

सस्था की मीडिया प्रभारी अलका वर्मा ने बताया कि एसीपी श्रीमति वर्निका मैडम ने महिलाओं को समीप के थाने की जानकारी देते हुए कोई भी शिकायत थाने में लिखवाने और कोई भी अनहोनी घटना पर मेडिकल कराने के लिए समझाया और मोबाइल पर किसी भी अनजान व्यक्ति से आएं लिंक को ना खोलने की सलाह दी इसके साथ बालिकाओं को सोशल मीडिया का प्रयोग सावधानी पूर्वक करने और शिक्षा पर ज्यादा ध्यान देने के लिए समझाया। एसीपी श्रीमति वर्निका मैडम ने नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन को उनके द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की। नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन की सस्थापक मीनाक्षी त्यागी, वनीता सोपोरी, निशु गुप्ता ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अलका वर्मा, प्रतिमा तिवारी, नीरू भान एवम वॉलंटियर्स मोना, निभा और आराधना का आभार व्यक्त किया। जागरूकता कार्यशाला के आयोजन में विशेष सहयोग करने के लिए नवरत्न ज्ञान पीठ के संस्थापक अशोक श्रीवास्तव संयोजक रमाकांत, समाजसेवी विक्रम सेठी का तहे दिल से आभार प्रकट किया।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर