कुमिते (कराटे) प्रतियोगिता में सी एस एच पी पब्लिक स्कूल की आराध्या ने जीता स्वर्ण पदक
शब्दवाणी समाचार, वीरवार 25 मई 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, गाजियाबाद। सी एस एच पी पब्लिक स्कूल प्रताप विहार ग़ाज़ियाबाद की आराध्या ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक। गंगानगर मेरठ में आयोजित राष्ट्रीय कुमिते (कराटे) प्रतियोगिता में सी एस एच पी पब्लिक स्कूल प्रताप विहार की कक्षा 4 की छात्रा आराध्या पाण्डे ने स्वर्ण पदक जीत कर किया राज्य का नाम रौशन। यह प्रतियोगिता 20 व 21 मई 2023 को ट्रांसलम अकैडमी इंटरनेशनल,मवाना रोड पर हुई। विद्यालय परिवार ने आराध्या को उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ बधाई दी। विद्यालय की प्रधानाचार्या ममता शर्मा ने कहा कि छात्राओं को स्वात्मरक्षा के लिये अभ्यास अवश्य करना चाहिए।उन्होंने आराध्या को शुभकामनाएं दी। विद्यालय की निदेशिका सविता गुप्ता व प्रबंधक तुषार गुप्ता ने भी आशीर्वाद दिया।
Comments