गुरु नानक पब्लिक स्कूल राजौरी गार्डन के कर्मचारियों को सलामी देकर मनाया मजदूर दिवस
शब्दवाणी समाचार मंगलवार 2 मई 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। गुरु नानक पब्लिक स्कूल राजौरी गार्डन में आज प्रार्थना सभा में विद्यालय के विभिन्न स्तरों पर कार्यरत कर्मचारियों को उनके परिश्रम और उनके द्वारा विद्यालय के लिए दिए जा रहे योगदान के लिए धन्यवाद देते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ हरलीन कॉर ने विद्यालय के विद्यार्थियों और अध्यापिकाओं के साथ मिलकर "मजदूर- दिवस "बहुत धूमधाम से मनाया। विद्यार्थियों ने विद्यालय के कर्मचारियों के सम्मान में बहुत सुंदर गीत की प्रस्तुति की तथा नृत्य प्रस्तुत किया । वह पल उनके लिए और भी अधिक उस समय भावुक और अविस्मरणीय बन गया जब शिक्षक गण ,विद्यार्थियों तथा प्रधानाचार्या जी ने इन कर्मचारियों की सहायता और सहयोग के लिए उन्हें सलामी दी ।प्रत्येक कर्मचारी को सम्मानित करते हुए उन्हें मिठाई तथा गुलाब का पुष्प भेंट स्वरूप दिया गया। सफाई कर्मचारी अजीत सिंह तथा कर्मचारियों के हेड स.अरविंदर सिंह जी ने अपने साथियों की तरफ से सम्मान पाने हेतु धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम को इति प्रदान की।
Comments