वेस्टलाइफ फ़ूडवर्ल्ड ने अमित जाटिया को चेयरपर्सन और स्मिता जाटिया को वाइस चेयरपर्सन के रूप में किया पदोन्नत
शब्दवाणी समाचार, वीरवार 18 मई 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, मुंबई। पश्चिम और दक्षिण भारत में मैकडोनाल्ड्स के रेस्त्राँ के मालिक और संचालक, वेस्टलाइफ फ़ूडवर्ल्ड लिमिटेड (पूर्ववर्ती वेस्टलाइफ डेवलपमेंट लिमिटेड) ने पूर्ववर्ती वाइस चेयरमैन, अमित जाटिया को कंपनी के चेयरपर्सन के रूप में पदनामित किया है। उनकी पदस्थापना आज की तारीख से प्रभावी होगी। इस परिवर्तन के साथ ही अब स्मिता जाटिया कंपनी के वाइस चेयरपर्सन का पदभार ग्रहण करेंगी वेस्टलाइफ फ़ूडवर्ल्ड के चेयरपर्सन, अमित जाटिया ने कहा कि, “मैं वेस्टलाइफ फ़ूडवर्ल्ड के चेयरपर्सन के रूप में नियुक्ति स्वीकार करके बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूँ। इस प्रकार की प्रतिभाशाली और समर्पित टीम का नेतृत्व करना मेरे लिए गर्व की बात रही है, जिसने विगत वर्षों में एक मजबूत संगठन का निर्माण किया है। निदेशक मंडल ने मुझ पर जो विश्वास दिखाया है, उससे मैं अभिभूत हूँ और मैं अपने शेयरहोल्डर्स, कर्मचारियों, ग्राहकों और समुदायों के सर्वोत्तम हित में अपनी सेवा देने के लिए वचनबद्ध हूँ।
मेरा काम यह सुनिश्चित करना होगा कि हम अपने बिजनेस के सभी पहलुओं में नवाचार, सहयोग और उत्कृष्टता की संस्कृति के माध्यम से लगातार तेजी से बदलते वैश्विक व्यावसायिक परिदृश्य के अवसरों का संचालन जारी रखें। इसके साथ ही, हम उन मूलभूत मूल्यों के प्रति सत्यनिष्ठा का पालन करेंगे, जिन मूल्यों ने हमारी कंपनी को सफलता प्रदान की है। स्मिता जाटिया को कंपनी के वाइस चेयरपर्सन के पद पर पदोन्नत किया गया है, जो आज की तारीख से प्रभावी होगी। क्यूएसआर उद्योग में दो दशकों से अधिक का अनुभव रखने वाली व्यावसायिक दिग्गज, स्मिता कंपनी की विकास यात्रा में महत्वपूर्ण योगदान किया। वेस्टलाइफ फ़ूडवर्ल्ड की वाइस चेयरपर्सन, स्मिता जाटिया ने कहा कि, “मैं वेस्टलाइफ फ़ूडवर्ल्ड की वाइस चेयरपर्सन का पद स्वीकार करके सम्मानित और रोमांचित महसूस कर रही हूँ। इस नई भूमिका की यात्रा उल्लेखनीय रही है और मैं अपने सहकर्मियों, निदेशक मंडल, तथा अपने हितधारकों से मिले समर्थन तथा प्रोत्साहन के लिए आभारी हूँ।
Comments