अंतरराष्ट्रीय हॉलिडे पॅकेज के लिए मेकमाईट्रिप की यूरोपामुंडो के साथ किया साझेदारी

शब्दवाणी समाचार मंगलवार 2 मई 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, गुरुग्राम। भारत की प्रमुख ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी मेकमायट्रिप ने दुनिया की सबसे बड़ी टूरिज्म एवं ट्रैवल कंपनियों में से एक यूरोपामुंडो के साथ एक बड़ी साझेदारी की घोषणा की है। इस साझेदारी की मदद से यूरोपामुंडो की ओर से पेश किए जा रहे कॉम्प्रिहेंसिव इंटरनेशनल हॉलिडे पैकेज को मेकमायट्रिप पहली बार भारत में ऑनलाइन उपलब्ध कराएगा। इस साझेदारी के साथ ग्राहकों को मेकमायट्रिप की ओर से पेश किए जा रहे डायनेमिक यात्रा कार्यक्रम का लाभ मिलेगा, साथ ही यात्रियों को अपने यात्रा कार्यक्रम को कस्टमाइज करने की सहूलियत के साथ किफायती टूर पैकेज भी प्राप्त होंगे। 

इस साझेदारी की मदद से मेकमायट्रिप के लगभग 5000 हॉलिडे पैकेज के मौजूदा कैटेलॉग अलावा ग्राहकों को 600 से अधिक नए विकल्पों के साथ अपने लिए पैकेज चुनने की सुविधा प्राप्त होगी। जसमीत सिंह, बिजनेस हेड, हॉलिडे एंड एक्सपीरियंस, मेकमायट्रिप ने इस साझेदारी पर बात करते हुए कहा यह साझेदारी हमारे पोर्टफोलियो को और मजबूती प्रदान करेगी, साथ ही हर यात्री की पसंद के आधार पर ग्राहकों को ग्लोबल डेस्टिनेशन के नए विकल्प प्रदान करते हुए यह गठजोड़ हमारी क्षमता को और मजबूती प्रदान करेगा। हम भविष्य की संभावनाओं को लेकर काफी उत्साहित हैं। इस साझेदारी से दुनिया भर में कई और डेस्टिनेशन पर ट्रैवल सुविधाएं उपलब्ध की हमारी क्षमता में कई गुना वृद्धि होगी। इससे हमारे ग्राहकों को फ्लेक्सिबल ग्रुप प्राइजिंग, टूर मैनेजर, स्थानीय भोजन और विभिन्न देशों के यात्रियों के साथ मिलने जुलने के खास अनुभव का भी फायदा मिलेगा।

एलेजांद्रो डी ला ओसा, सीईओ, यूरोपामुंडो ने कहा, “हम बीते कई वर्षों से एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं और बाजार को लगातार विकसित करते जा रहे हैं। हमने ग्राहकों को और भी बेहतर और पर्सनलाइज्ड अनुभव प्रदान करने के लिए यह गठजोड़ किया है। यह वाकई में बेहद अनोखा और अभूतपूर्व है। यूरोपामुंडो द्वारा संचालित मेकमायट्रिप हॉलिडे पैकेज पारंपरिक ग्रुप टूर सेटअप से बिल्कुल अलग हैं, जिसके यात्रा कार्यक्रम पहले से तय होते हैं और इसके लिए यात्रियों की एक निश्चित संख्या होना बेहद जरूरी होता है। इस साझेदारी के तहत यूरोप, स्कैंडिनेविया, बाल्कन, सऊदी अरब, जापान आदि जैसे डेस्टिनेशन के पैकेज 49,500 रुपये (उड़ानों को छोड़कर) से शुरू होते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर