जय बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष को मिली धमकी

शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 9 मई 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। जय बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नितिन उपाध्याय को जान से मारने की धमकी दी गई है। ये धमकी राजस्थान के जयपुर के रहने वाले अशोक शर्मा नाम के शख़्स नें दी है । नितिन उपाध्याय देशभर में हिन्दूराष्ट्र का नारा लेकर अभियान चला रहे हैं जिसकी वजह से जेहादी शक्तियाँ लगातार उनका रास्ता रोकनें के लिए हर प्रयास कर रही हैं। जयपुर के अशोक शर्मा नाम के इस शख़्स नें नितिन उपाध्याय को फोन काॅल पर जान से मारनें की धमकी दी है। खबर के मुताबिक अशोक शर्मा नाम का ये शख़्स मध्यप्रदेश के छतरपुर के रणवीर पटैरया की गैंग से जुड़ा है। हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नें जनता वाणी से बताया कि रणवीर पटैरया की गैंग लगातार बागेश्वर धाम और हिन्दूत्व के नाम पर चंदा वसूली कर रही थी जिसका विरोध नितिन उपाध्याय नें किया था इसी वजह से उन्हें जान से मारनें की धमकी दी गई है । हिन्दू महासभा नें भारत सरकार से नितिन उपाध्याय की सुरक्षा की मांग की है। नितिन उपाध्याय नें इस बात की शिकायत मुंबई पुलिस को कर दी है । कुछ काॅल रिकाॅर्डिंग्स भी वायरल हो रही हैं जिसमें अशोक शर्मा नाम का ये शख़्स खुलेआम नितिन उपाध्याय को जान से मारनें की धमकी दे रहा है। अशोक शर्मा के ऊपर मुंबई पुलिस नें धारा 386, 504, 506, ५०६ पार्ट2, rw34 and 120ipc 66a, 66e, 67itact 2000 कई के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और जाँच शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक मुंबई पुलिस जल्द ही अशोक शर्मा और इस गैंग के दूसरे लोगों को गिरफ्तार कर इस मामले में पूछताछ कर सकती है। 


Comments

Popular posts from this blog

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया