फ़िल्म सिर्फ़ एक बंदा काफ़ी है का हुआ ट्रेलर रिलीज़

◆ विनोद भानुशाली, Zee स्टूडियोज़ और सुपर्ण एस. वर्मा द्वारा प्रोड्यूस किए गए अब तक के सबसे बड़े कोर्ट-रूम ड्रामा का प्रीमियर 23 मई को ZEE5 पर होगा

शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 9 मई 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। भारत के सबसे बड़े स्वदेशी OTT प्लेटफॉर्म, ZEE5 ने आज अपनी नई डायरेक्ट-टू-डिजिटल ऑरिजनल फ़िल्म, 'सिर्फ़ एक बंदा काफ़ी है' का ट्रेलर रिलीज़ किया। अपूर्व सिंह कार्की के निर्देशन में बनी फ़िल्म, 'सिर्फ़ एक बंदा काफ़ी है' सच्ची घटनाओं पर आधारित एक कोर्ट-रूम ड्रामा है, जिसमें मनोज बाजपेयी ने पी.सी सोलंकी नाम के एक वकील की भूमिका निभाई है। यह कहानी एक आम इंसान की है जो पेशे से हाई कोर्ट में वकील है, और अपने बलबूते पर देश में भगवान का दर्जा पाने वाले सबसे बड़े धर्मगुरु के खिलाफ़ एक असाधारण मुक़दमा लड़ता है, जिसे अंत में उस धर्मगुरु को POCSO अधिनियम के तहत एक नाबालिग के बलात्कार के जुर्म की सज़ा दिलाने में कामयाबी मिलती है। विनोद भानुशाली की भानुशाली स्टूडियोज़ लिमिटेड, Zee स्टूडियोज़ और सुपर्ण एस. वर्मा द्वारा प्रोड्यूस की गई फ़िल्म, 'सिर्फ़ एक बंदा काफ़ी है' को कानूनी दांवपेच से भरे अब तक के सबसे बड़े कोर्ट-रूम ड्रामा में से एक के तौर पर देखा जा रहा है, जिसका एक्सक्लूसिव प्रीमियर 23 मई, 2023 को ZEE5 पर होगा। 'साइलेंस…कैन यू हियर इट?' और 'डायल 100' की सफलता के बाद पद्म श्री और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कलाकार, मनोज वाजपेयी ने तीसरी ऑरिजनल OTT फ़िल्म के लिए ZEE5 के साथ काम किया है।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर