सेन्ट्रल बैंक ने अपनी दो नई योजनाओं को किया ग्रहाको के लिए समर्पित

शब्दवाणी समाचार, वीरवार 11 मई 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। देश का प्रतिष्ठित बैंक , सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी नई दो महत्वपूर्ण योजनाओं को जनता के लिए समर्पित की । सत्य साई ऑडिटरियम लोदी रोड,मे बैंक के कार्यकारी प्रबंधक राजीव पूरी ने दिल्ली आँचलिक सभी ब्रांचो के अधिकारियों,कर्मचारियों की टाउन हाल मीटिंग मे दोनो योजनाओं की घोषणा की। पूरी ने सभी कर्मचारियो को बैंक के लिए समर्पित, जिम्मेदार,दूरदर्शी,ओर ईमानदार रहने का पाठ भी पढ़ाया। उन्होंने अपने व्यक्तिगत अनुभवो से सभी कर्मचारियों को अवगत कराते हुए कार्यो मे आये बदलाबों पर विस्तार से बताया।वही योजनाओं पर सभी का ध्यान आकर्षित कर बताया कि पूराने ओर आज के समय में कार्य करने मे  बड़े बदलाव आ गये है हमको सामूहिक रूप से ग्रहाको को अच्छी सेवा देनी होगी, सरकार की सभी योजनाओं से अवगत कराना होगा,अच्छे ग्रहाको,कर्जदाताओं को ओर सुविधा देकर उनके साथ अच्छे रिस्ते भी बनाने होंगे। पूरी ने नई योजनाओं के बारे मे बताया "सेंड सुरक्षित समृद्धि"इसमे जमा योजनाओ पर आकर्षित ब्याज, सुरक्षित बीमा योजना का लाभ भी ग्रहाको को मिलेगा। कार्यकारी प्रबंधक सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया राजीव पूरी ने गत वर्ष बैक के लिए अच्छा डिपॉजिट लाने, ,ग्रहाको को उत्तम सेवा देने  वाले कर्मचारियों को सम्मानित भी किया ,इससे उन्हे प्रोत्साहन मिलेगा,उन्हे स्वछता,ओर ए टी एम खोलने, रिटायर सरकारी कर्मचारियों को बैक तक कैसे लाये उस पर रिजनल स्तर पर हर सप्ताहा आपसी बैठक करने व बैंक की विभिन्न योजनाओं पर आपसी विचार विमर्श करने पर भी जोर दिया।

Comments

Popular posts from this blog

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया