किसी भी देश के वीजा के लिए सिर्फ दस्तावेज की जरूरतः कवीश कपूर

◆ वीजा के नाम पर ठगी से बचाने के उपायों पर सेमिनार आयोजित

शब्दवाणी समाचार मंगलवार 30 मई 2023, (ऐ के लाल) सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, गौतम बुध नगर।सालों से विदेशी वीजा दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी की जा रही है। वीजा ऐजेंट भोले भाले लोगों को कागजों के हेरफेर और गैर जरूरी परमिशन के नाम पर ठगे जा रहे हैं। इन सब समस्याओं को ध्यान में रखते हुए नोएडा सेक्टर 02 स्थित ए वीजा एक्सपर्ट कंपनी द्वारा रविवार को एक सेमिनार का आयोजन किया। इस आयोजन में देशभर से करीब 600 वीजा इच्छुक लोगों ने भाग लिया। जहां मोटिवेशनल स्पीकर कवीश कपूर द्वारा इस ठगी से बचने के उपायों सहित लोगों को जागरूक किया। 

कवीश कपूर ए वीजा एक्सपर्ट कंपनी के फाउंडर के साथ साथ मोटिवेशनल स्पीकर हैं। कंपनी द्वारा देशभर में हो रही वीजा ठगी की शिकायातों के बाद इस तरह के सेमिनार आयोजित करने का निष्चय किया। जिसके तहत रविवार को सेमिनार आयोजित किया गया, जिसमें देशभर से करीब 600 वीजा इच्छुकों ने भाग लिया। जहां स्पीकर कवीश कपूर ने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि विदेश जाने की जल्दबाजी में लोग ऐजेंटों के जाल में फंस जाते हैं। जबकि उन ऐजेंटों की किसी भी देश की एंबेंसी में कोई जान पहचान नहीं होती लेकिन वे लोगों को गैर जरूरी कागजातों और कई तरह की परमिशन मुहैया कराने के नाम पर लाखों का चूना लगा देते है। जबकि वीजा के लिए सिर्फ जरूरी पांच या छह दस्वेजों की आवश्यकता होती है। साथ  सॉलिसिटर की फीस के अलावा अन्य कोई खार्चा नहीं होता है। जबकि ज्यादातर एजेंट लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए उनकी जमीन जायदात तक के पेपर उनसे ले लेते है। और लोग भी विदेश जाने की जल्दबाजी के चलते दर्जनों पेपर उनको मुहैया करा देते है। जिससे वे ठगी का शिकार हो जाते है। कवीश कपूर ने कहा भारत में सबसे ज्यादा ठगी के शिकार पंजाब राज्य के लोग होते हैं। 

जिन्हे एजेंट कनाडा या अन्य किसी देश के लिए वर्क वीजा, चीआर वीजा तथा अन्य लुभावने वादे कर ठगी का शिकार बना लेते हैं ऐसे उन सभी लोगों को सलाह देते हुए श्री कपूर ने कहा कि सबसे पहले जिस देश का वीजा चाहिए उस देश की नियम व शर्तों के बारे सही से जानकारी हांसिल कर वहां के वीजा की सही फीस के बारे में जानकारी कर लेनी चाहिए। उसके बाद स्वंय एंबेसी जाकर या स्थाई वीजा कंपनी से वीजा एप्लाई कराना चाहिए। उन्होने कहा कि विदेशों में जो भी नोकरी के लिए अपनी जीवन भर की कमाई लुटा रहे हैं, उनकी सहायता के लिए ए वीजा एक्सपर्ट की टीम निशुल्क सलाह व मदद मुहैया कराती है। पिछले दो वर्षों में कंपनी द्वारा सैंकडों लोगों के वीजा निर्धारित शुल्क पर बनवाए हैं। और वे लोग आराम से विदेशों की सैर और वहां कार्य कर रहे हैं। उन्होने लोगों से अपील की कि एजेंटो के बहकावे में न आकर खुद जागरूक बनें और ठगी से बचें। श्री कपूर ने कहा कि आगामी समय में भी ए वीजा एक्सपर्ट कंपनी द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए इस तरह के सेमिनार आयोजित करते रहेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर