रीता सपरा फाउंडेशन ने ब्लाइंड बच्चियों को सेनिटीरी पैड और आल आऊट का किया वितरण
शब्दवाणी समाचार, वीरवार 25 मई 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। ब्लाइंड पर्सन एसोसिएशन हस्ताल गांव जाकर छात्राओं को किया गया जागरूक:सेनेटरी पैड वितरण कर चलाया गया अभियान, महामारी से बचाव के बताए गए तरीके एवम संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ सपरा ने कहा कि ब्लाइंड बच्ची को भी उतना ही अधिकार है जितना की सामान्य बच्ची को उन्होंने कहा कि संस्था की अध्यापिकाओं और की इस मुहिम से प्रेरित होकर महामारी से होने वाली बीमारियों से बचाव और सेनेटरी पेडस के इस्तेमाल के तरीके पर चार्ट्स बनाकर छात्राओं ने अपना सहयोग दिया। जिसमें प्रधानाचार्य अनिल जी का विशेष सहयोग रहा।छात्राओं की समस्या का समाधान इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष सौरभ सपरा ने छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि हर महीने महिलाओं को होने वाली समस्याओं से रुढ़िवादी सोच के चलते बात करने से बचा जाता हैं। उन्होंने छात्राओं को इन समस्याओं का समाधान बताते हुए कहा कि माहवारी के दौरान खान पान का विशेष ध्यान रखे। इसी के साथ साथ संस्था की कार्यकर्ता पूजा सपरा ने बताया कि हमे शारारिक ओर मानसिक तौर से सशक्त बनना होगा। रूढ़िवादी कुरीतियों से बाहर आकर ही हम कुछ कर सकते है। इस मौके पर रीता सपरा फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सचिन सपरा ,प्रतिभा, नीता केसवानी, कोमल आदि ने मौजूद रहकर छात्राओं को जागरूक किया।
Comments