कैनिस वैलफेयर पैट क्लब दिल्ली ने विश्व पशु चिकित्सा मनाया

शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 9 मई 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। कैनिस वैलफेयर पेट क्लब (रजि.), दिल्ली ने रविवार, 7 मई 2023 को ओराना बैंक्वेट हॉल, मायापुरी, दिल्ली में "विश्व पशु चिकित्सा दिवस 2023 मनाया। इस विशाल आयोजन में दिल्ली एवं एनसीआर के 500 से अधिक पशु चिकित्सकों ने भाग लिया। पशुपालन एवं डेयरी विभाग, भारत सरकार में कार्यरत पशु चिकित्सकों सहित विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत पशु चिकित्सकों, दिल्ली सरकार के अधिकारियों, पशुपालन इकाई, दिल्ली नगर निगम के पशु चिकित्सकों, निजी चिकित्सकों, सशस्त्र बलों (सीएपीई) में लगे पशु चिकित्सकों और शिक्षाविदों ने पशु कल्याण कैनिस वैलफेयर पैट क्लब, दिल्ली द्वारा आयोजित "विश्व पशु चिकित्सा दिवस" के उत्सव में भाग लिया। डॉ.अभिजीत मित्रा, पशुपालन आयुक्त, भारत सरकार, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। डॉ. (श्रीमती) सुनीता बालियान, पत्नी डॉ. संजीव बालियान, माननीय राज्य मंत्री, मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय, सम्मानित अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम में शामिल हुईं।

हर साल 29 अप्रैल को 'विश्व पशु चिकित्सा दिवस' मनाया जाता है, जोकि वर्ष 2000 से विश्व पशु चिकित्सा संघ की एक पहल है। इस साल, पहली बार भारतीय पशु चिकित्सा परिषद और पशुपालन व डेयरी विभाग, भारत सरकार ने 29 अप्रैल 2023 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में विश्व पशु चिकित्सा दिवस मनाया। कैनिस वैलफेयर पैट क्लब (रजि.), दिल्ली भी 2016 से दिल्ली और एनसीआर के पशु चिकित्सकों के लिए विश्व पशु चिकित्सा दिवस की मेजबानी करता रहा है। इस वर्ष लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड कर्नल (डॉ.) रणधीर डे को, प्रोफेशनल एक्सीलेंस यंग वेटेरिनेरियन अवार्ड डॉ. अरविंद कुमार को और इंस्पायरिंग लेडी वेटनेरियन अवार्ड डॉ. सुनीता नौटियाल को प्रदान किया गया। इनके अलावा, क्लब की ओर से, डॉ. विक्रम यादव (अध्यक्ष, दिल्ली पशु चिकित्सा परिषद), डॉ. प्रदीप यादव (उपाध्यक्ष, भारतीय पशु चिकित्सा परिषद), डॉ. भूपेंद्र चहल (अध्यक्ष, लघु पशु पशु चिकित्सा संघ, दिल्ली), डॉ. प्रीतपाल सिंह (अध्यक्ष, पालतू पशु चिकित्सक संघ, उत्तर प्रदेश), डॉ. विशाल शर्मा (जनरल सेक्रेटरी, पेट प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन, दिल्ली), डॉ. संजीव वाधवा (अध्यक्ष, लघु पशु चिकित्सा संघ, गुरुग्राम), डॉ. दीपंकर सेठ (जोनल सचिव, भारतीय पशु चिकित्सा संघ), डॉ. एच आर खन्ना (संयुक्त आयुक्त, पशुपालन एवं डेयरी विभाग, भारत सरकार), डॉ. लेफ्टिनेंट जनरल पीआर वेंकटेश, डॉ. राकेश सिंह (निदेशक, पशुपालन, दिल्ली सरकार), डॉ. कुलदीप सिंह (निदेशक, पशु चिकित्सा सेवा विभाग, नगर निगम दिल्ली), डॉ. राजीव खोसला (अध्यक्ष, दिल्ली पशु चिकित्सा संघ), ब्रिगेडियर (डॉ.) के वी रपाई, वीएसएम, कर्नल (डॉ.) वी के भटनागर, वीएसएम और डॉ. नागेंद्र यादव (विशेषज्ञ विदेशी पशु, नई दिल्ली) को सम्मानित किया गया।

डॉ.विजय कुमार, सचिव, कैनिस वैलफेयर पैट क्लब, दिल्ली ने कहा, "कैनिस वैलफेयर पैट क्लब हर साल विश्व पशु चिकित्सा दिवस मनाता है ताकि दिल्ली एवं एनसीआर के पशु चिकित्सक इसमें भाग ले सकें और बेजुबान जानवरों की सेवा करने के एक महान पेशे का हिस्सा बनकर गर्व महसूस कर सकें। कैनिस वैलफेयर पैट क्लब के अध्यक्ष कर्नल (डॉ.) रणधीर डे ने दिल्ली एवं एनसीआर के पशु चिकित्सकों के लिए इस तरह के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा, "पशु चिकित्सक शांति से और लगातार पशुओं की भलाई के लिए काम कर रहे हैं जो 'वन हैल्थ' का महत्वपूर्ण घटक है। पशु कल्याण में पशु चिकित्सकों की भूमिका और 'वन हैल्थ' की ओर अक्सर किसी का ध्यान नहीं जाता है। समाज को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के लिए पशु चिकित्सकों द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करने के लिए सभी लोगों को आगे आना चाहिए।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया