Haleon के Know your mind कैम्पेन ने गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया

◆ माईक्रोन्यूट्रिएंट डेफिशियंसी पर सबसे बड़े ऑनलाईन वीडियो के लिए

◆ Haleon ने माईक्रोन्यूट्रिएंट डेफिशियंसी के खिलाफ दुनिया में सबसे विशाल जनसमूह द्वारा संकल्प लेने का रिकॉर्ड बनाने के लिए 8522 डॉक्टर्स के साथ साझेदारी की

शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 26 मई 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। दुनिया के नं. 1 मल्टीविटामिन ब्रांड Centrum, Haleon (तत्कालीन ग्लैक्सोस्मिथक्लाईन कंज़्यूमर हैल्थकेयर) ने टीम Centrum के नेतृत्व में ‘Know your mind’ कैम्पेन के माध्यम से, ‘एक ही वाक्य बोलने वाले लोगों का सबसे बड़ा ऑनलाईन वीडियो एलबम’ के लिए गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। ‘Team Centrum’ द्वारा हासिल किया गया यह गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड सर्टिफिकेट श्री नवनीत सलूजा, जनरल मैनेजर, भारतीय उपमहाद्वीप को हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जीडब्लूआर ऑफिशियल एडज्युडिकेटर द्वारा सौंपा गया। Know your mind (माईक्रोन्यूट्रिएंट डेफिशियंसी) अभियान Haleon इंडिया के व्यापक अभियान ‘‘Her Nutrition Matters’’ का हिस्सा है, जो महिलाओं में न्यूट्रिशन की दैनिक जरूरत और स्वास्थ्य पर इसके दीर्घकालिक प्रभाव के बारे में जागरुकता बढ़ाने पर केंद्रित है। इस अभियान के अंतर्गत Haleon इंडिया ने देश में 8522 डॉक्टर्स के साथ साझेदारी किया ताकि भारतीयों में माईक्रोन्यूट्रिएंट की स्थिति में सुधार लाया जा सके। इस अभियान में ग्राहक को  मद्देनज़ररखते हुए Haleon India ने WhatsApp द्वारा एक पर्सनलाईज़्ड न्यूट्रिशन हैल्पलाईन, Centrum Know your mind शुरू की है, जो ओपनएआई द्वारा पॉवर्ड है, और 9672323678 पर मिस कॉल देकर एक्टिवेट की जा सकती है।

Haleon का मानना है कि परिवारों और समुदायों का स्वास्थ्य महिलाओं पर निर्भर है, इसलिए इसने KANTAR के साथ मिलकर ‘‘The Centrum India Women’s Health Survey’ किया,जिसका उद्देश्य भारतीय महिलाओं की मुख्य न्यूट्रिशन संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में जानकारी एकत्रित करना था। इस सर्वे के अनुसार कमजोर हड्डी का स्वास्थ्य, अपर्याप्त रोग प्रतिरोधक क्षमता (इनसफिशिएंट इम्युनिटी), और कम ताकत (लो एनर्जी) का स्तर का होना भारतीय महिलाओं की मुख्य स्वास्थ्य समस्याएं हैं। यह सर्वे Delhi, Mumbai, Chennai, और Kolkata में 1200 से ज्यादा महिलाओं के बीच किया गया और 2 साल से लेकर 65 साल की उम्र के बीच उनकी पोषण की विभिन्न जरूरतों को समझा गया।

महिलाओं में माईक्रोन्यूट्रिएंट की कमी को दूर करने के लिए Haleon और स्वास्थ्य चिकित्सक क्या कर सकते हैं, इस बारे में Haleon ने Federation of Obstetric and Gynaecological Societies of India (FOGSI) के साथ साझेदारी में ‘Countering MiND, Nurturing Her Health’ पर एक पैनल वार्ता का आयोजन किया। इस पैनल का संचालन डॉ. प्रशांत नारंग, डायरेक्टर - मेडिकल अफेयर्स, Haleon आईएससी ने किया और इसमें डॉ. हृषिकेश पाई, अध्यक्ष - फॉगसी; डॉ. रिश्मा ढिल्लों पाई, पूर्व अध्यक्ष - फॉगसी; डॉ. नंदिता पलशेटकर, पूर्व प्रेसिडेंट - फॉगसी; डॉ. माधुरी पटेल, सेक्रेटरी जनरल, फॉगसी और डॉ. अमृता सुनेजा, प्रेसिडेंट, Association of Obstetricians and Gynaecologists of Delhi (AOGD) शामिल थे।

माईक्रोन्यूट्रिएंट्स पर्याप्त मात्रा में लेने का प्रोत्साहन देते हुए, श्री नवनीत सलूजा, जनरल मैनेजर, भारतीय उपमहाद्वीप, Haleon ने कहा, ‘‘माईक्रोन्यूट्रिएंट्स की स्थिति में सुधार के बारे में चर्चा करने के लिए बनाया गया यह विश्व रिकॉर्ड स्वास्थ्य को लेकर समझदार समुदायों का निर्माण करने की Haleon की प्रतिबद्धता की ओर एक कदम है, ताकि हर कोई अपने दैनिक स्वास्थ्य में सुधार लाने में समर्थ बन सके। ‘Her Nutrition Matters’ अभियान का लॉन्च करके हम महिलाओं खुद की देखभाल करने के लिए सशक्त बनाना चाहते हैं। हमारा उद्देश्य इस बात को उजागर करना है कि स्वस्थ महिलाएं किस प्रकार एक स्वास्थ राष्ट्र का निर्माण कर सकती हैं। लोगों को ऐसा आहार मिलना मुश्किल हो सकता है, जो उन्हें स्वस्थ रहने के लिए उन सभी सूक्ष्म पोषक तत्वों का पर्याप्त स्तर प्रदान करे जो उनके दैनिक स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए आवश्यक हैं। स्व-देखभाल किसी विशेष व्यक्ति के लिए नहीं, बल्कि सभी के लिए है।

विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए Team Centrum को बधाई देते हुए मिस अनुरिता चोपड़ा, चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, Haleon इंडिया ने कहा, ‘‘Know your mind कैम्पेन महिलाओं को अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने की और उनमें माईक्रोन्यूट्रिएंट की कमी को दूर करने के लिए शुरू किया गया। International Day of Action for Women's Health के अवसर पर हमें भारत में प्रत्येक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने में अपनी कंपनी के योगदान के बारे में बताने में गर्व महसूस हो रहा है। महिलाओं की आम स्वास्थ्य समस्याओं को चर्चा में लाकर माईक्रोन्यूट्रिएंट सप्लीमेंटेशन पर केंद्रित होने से हमें मानवता के साथ प्रतिदिन बेहतर स्वास्थ्य प्रदान करने में मदद मिलेगी। यह भारत में Haleon के अभूतपूर्व सफर का प्रमाण है।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर