इंडस टॉवर्स ने डीसीपी ट्रैफिक गुडगाँव पुलिस को 100 से ज्यादा दिए पौधे

शब्दवाणी समाचार, सोमवार 12 जून 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, गुडगाँव। भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम टॉवर कंपनी, इंडस टॉवर्स ने 5 जून से 9 जून, 2023 के बीच विश्व पर्यावरण सप्ताह का उत्सव मनाया। पर्यावरण की ओर अपना योगदान देते हुए इंडस टॉवर्स ने 100 इनडोर एवं आउटडोर पौधे वितरित करते हुए श्री वीरेंद्र विज, आईपीएस, डीसीपी ट्रैफिक, गुड़गाँव को सौंपे। श्री वीरेंद्र विज (आईपीएस) ने पर्यावरण की ओर प्रतिबद्धता के लिए इंडस टॉवर्स का आभार व्यक्त किया और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। मनोज कुमार सिंह, चीफ रैगुलेटरी ऑफिसर एवं हेड, सीएसआर, इंडस टॉवर्स लिमिटेड ने कहा, ‘‘हमें गुड़गाँव पुलिस को अपने परिसर में लगाने के लिए इन पौधों का योगदान देने की बहुत खुशी है। हम अपने और समाज के लिए उनके महत्व व प्रयासों की सराहना करते हैं। हमें उम्मीद है कि ये पौधे उनके ऑफिस भवन की खूबसूरती बढ़ाएंगे और अधिकारियों एवं आगंतुकों के लिए पर्यावरण का ज्यादा मित्रवत वातावरण स्थापित करेंगे। वितरित किए गए पौधों में गुड़हल, चांदनी, बोगनविलिया, चंपा और मोरपंखी हैं।

पर्यावरण सप्ताह के दौरान इंडस टॉवर्स के कर्मचारियों को कार्बन का उत्सर्जन कम करने के लिए रिसाईक्लेबल सामग्री लाने, नो-प्रिंटिंग दिवस मनाने, साईकल का उपयोग करने, और कार-पूलिंग का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। इंडस की मौजूदगी वाले सभी 22 टेलीकॉम सर्किल्स में कर्मचारियों ने ‘रिसाईक्लिंग डे’, ‘कारपूल डे’ और ‘नो प्रिंटिंग डे’ में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ही नहीं, इंडस टॉवर्स हर अवसर पर सस्टेनेबिलिटी की ओर प्रतिबद्धता को सभी लोगों के लिए महत्वपूर्ण मानता है, और पृथ्वी की रक्षा में सक्रियता से हिस्सा लेता है। कंपनी ने हाल ही में ‘जीरो गोल है’’ अभियान के साथ अपने ईएसजी लक्ष्य की घोषणा की थी, और साल 2050 तक नेट जीरो ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन का संकल्प लिया था।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया