कैटालिस्‍ट पर 2 दिन का वर्चुअल समि

शब्दवाणी समाचार, वीरवार 29 जून 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। केका का एचआरकैटालिस्‍ट एचआर टेक इनोवेशन कैटालिस्‍ट पर 2 दिन का वर्चुअल समिट दो-दिवसीयदेशव्‍यापी एडवांस्‍ड वर्चुअल समिट में विभिन्‍न उद्योगों के एचआर प्रोफेशनल्‍स औरसंस्‍थापकों ने शिरकत की .28 जून, ..., 2023: हैदराबादस्थित एसएमई एचआर टेक लीडर केका ने 22 और 23 जून को दो-दिवसीय देशव्‍यापी वर्चुअलसमिट ‘एचआरकैटालिस्‍ट’ काआयोजन किया। इस प्रमुख आयोजन में एचआर इकोसिस्‍टम से खासा आकर्षण प्राप्‍त हुआ औरकरीब 4000 से ज्‍यादा लोगों ने इसमें हिस्‍सा लिया। इस समिट का संचालन 30 से ज्‍यादावक्‍ताओं ने किया और वे ज्ञान को साझा करने के सत्रों, वाद-विवादतथा विभिन्‍न विषयों पर पैनल चर्चाओं में शामिल हुए। इन विषयों में शामिल थे- ‘चैटजीपीटीबनाम एचआर: कौन जीतेगा लोगों के दिल’,‘नियुक्ति और प्रशिक्षण में प्रौद्योगिकी कोफिर से सामने लाना’ और ‘मनोवैज्ञानिक रूप से सुरक्षित कार्यस्‍थल कानिर्माण और प्रदर्शन में पक्षपात से निपटना’। 

एडवांस्‍ड वर्चुअल समिट ने आगंतुकों को उद्योग विशेषज्ञोंसे बात करने, युक्तियोंका आदान-प्रदान करने और एचआर प्रोफेशनलकी चुनौतियों से मिलकर निपटने के लिये एक मंच प्रदान किया। नेटफ्लिक्‍स, आदित्‍यबिरला और थॉटवर्क्‍स, जैसी जानी-मानी कंपनियों के महत्‍वपूर्ण एचआर लीडर्स औरसंस्‍थापकों समेत वक्‍ताओं की एक बेहतरीन श्रृंखला के साथ एचआर कैटालिस्‍ट ने संस्‍थागतविकास और उच्‍च-प्रदर्शन वाली टीमें विकसित करने पर जानकारीप्रद सत्र दिये। एचआर कैटालिस्‍ट ने भाग लेने वालों को केन्द्रित और नीतिगतसत्र प्रदान किये, जोकि एचआर प्रोफेशनलके तौर पर उन्‍हें सशक्‍त करने के लिये थे। उसमें एचआर इकोसिस्‍टम केप्रबुद्ध वक्‍ता थे, जैसे कि रिलायंस जियो में ह्यूमन रिसोर्सेस के सीनियर वाइसप्रेसिडेंट हरजीत खंडूजा, लिंक्‍डइन में टैलेंट एण्‍ड लर्निंग सॉल्‍यूशंसकी सीनियर डायरेक्‍टर रुचि आनंद, आदित्‍य बिरला सन लाइफ इंश्‍योरेन्‍स मेंकायाकल्‍प कर रहे, चीफ टेक्‍नोलॉजी, डिजिटल एण्‍ड मार्केटिंग ऑफिसर जयमीत दोशी, नेटफ्लिक्‍समें ह्यूमन रिसोर्स मैनेजर आत्‍मा गोदारा, मैक्‍सलाइफ इंश्‍योरेन्‍स में डीएण्‍डआई और सीएसआर की वीपी ऋचा सिंह, एसआरएमटेक्‍नोलॉजीज के वीपी एवं हेड बाला वुम्मिदी, जेप्‍टोकी सीएचआरओ रोमा बिंद्रू, जीपीआर एचआर कंसल्टिंग के संस्‍थापक एवंमैनेजर पार्टनर डॉ. जीपी राव, टाटा 1एमजी में ह्यूमन रिसोर्सेस के डायरेक्‍टरगुरप्रीत सिंह, और क्लियरसाइटके को-फाउंडर एवं सीईओ एलेक्‍स बोरेकुल। उद्योग में अग्रणी 30 से ज्‍यादा वक्‍ताओंके अलावा केका के सीईओ विजय यलामनचिली ने ‘क्रियेटिव पावर ऑफमिसफिट्स’ परएक रोचक मुख्‍य भाषण दिया। केका के सीईओ विजय यलामनचिली ने कहा, “एचआरकैटालिस्‍ट को अपनी तरह के एकमात्र प्रमुख आयोजन के रूप में तैयार किया गया था, जो एचआर समुदाय को एकजुट करता है, ताकि वे नई संभावनाओं और रणनीतियों को सामने ला सकें। इसआयोजन को हम भौगोलिक तौर पर सीमित नहीं रखना चाहते थे, इसलिये हमने अपने पहले भारत-व्‍यापी कॉन्‍फ्रेंस को वर्चुअलतरीके से आयोजित करने का फैसला किया। 

यह देखकर खुशी होती है कि हमारे प्‍लेटफॉर्मने कैसे समान सोच वाले एचआर प्रोफेशनल का मिलना आसान बनाया और उन्‍होंने इतनी दिलचस्‍प बातचीत की। इसे मिलेसकारात्‍मक प्रतिसाद को देखते हुए हमने एचआर कैटालिस्‍ट को एक अर्द्धवार्षिक यात्रैमासिक आयोजन बनाने की योजना तैयार की है।” केकाटेक्‍नोलॉजीज के वाइस प्रेसिडेंट धीरज कुमार पांडे ने कहा,  “एचआर कैटालिस्‍ट एक प्रभावशाली आयोजन था, जिसनेप्रेरणा की लहर पैदा की और एचआर पेशेवरों को सशक्‍त किया। समिट के दौरान रोचकचर्चाओं, विचारोंको प्रेरित करने वाले सत्रों और विविध दृष्टिकोणों से एचआर प्रोफेशनल पर यकीननलंबे समय तक प्रभाव रहेगा। दो दिन के आयोजन में शीर्ष एचआर लीडर्स और संस्‍थापकोंसमेत वक्‍ताओं की एक विविधतापूर्ण और सक्षम श्रृंखला थी। अपने तरह के एकमात्र इसप्रमुख इवेंट के सफल आयोजन से हम बहुत खुश हैं।” यह सुनिश्चित करने के लिये कि समिट में हुई बातचीतका प्रभाव अपने निष्‍कर्ष पर पहुँचे, केका सत्रों की रिकॉर्डिंग एचआर लीडर्स के लिये उपलब्‍ध कराएगा।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन