वायट्रिस का नाम भारत में 2023 लिंक्डइन टॉप कंपनीज़ लिस्ट में किया दर्ज़

 

◆ ग्रेट वर्कप्लेस और कर्मचारियों को ग्रोथ का बेहतर अवसर देने के लिए मिली यह मान्यता

शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 6 जून 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। वायट्रिस इंक (नैस्डैकः वीटीआरएस), दुनिया की प्रमुख स्वास्थ्य सेवा कंपनी, ने यह घोषणा की है कि वायट्रिस इंडिया को 2023 लिंक्डइन टॉप कंपनीज़ लिस्ट में 9वां स्थान दिया गया है। टॉप 25 कंपनियों में नाम दर्ज करने वाली यह पहली फार्मा कंपनी है जिसे यह सम्मान कर्मचारियों को सहायक और प्रगतिशील कार्य परिवेश देने की प्रतिबद्धता के लिए दिया गया। इस परिवेश में करियर का बेहतर विकास और तरक्की होती है। यह मान्यता मिलना इसका प्रमाण है कि कंपनी के कार्य परिवेश में सभी के समावेश और विविधता पर जोर दिया जाता है और वायट्रिस अपने कर्मचारियों को उनकी पूरी क्षमता से ऊंचाई पर पहुंचने में सक्षम बनाती है। 2023 के लिए लिंक्डइन न्यूज द्वारा तैयार लिंक्डइन सालाना टॉप कंपनीज लिस्ट 8 स्तंभों पर आधारित है: तरक्की करने की क्षमता, कौशल विकास, कंपनी में स्थिरता, बाहरी अवसर, कंपनी से लगाव, महिलाओं को बराबरी का दर्जा, शैक्षिक पृष्ठभूमि, और देश में कर्मचारियों की उपस्थिति। इन 8 स्तंभों में प्रत्येक उनके करियर की प्रगति का एक अहम पहलू प्रकट करता है। वायट्रिस इंडिया इन सभी स्तंभों से संबंधित लिंक्डइन के डेटा के अनुसार कर्मचारियों को करियर में प्रगति करने में सक्षम बनाती है। इसके परिणामस्वरूप यह भारत के प्रतिस्पर्धी जॉब मार्केट में एक असाधारण इम्प्लायर का दर्जा पा चुकी है।

रैंक निर्धारित करने में पूरी दुनिया के लाखों प्रोफेशनल्स के करियर की राह का विश्लेषण करने वाले खास लिंक्डइन डेटा का उपयोग किया जाता है। यह एक भारित पद्धति है जिसे बहुत सोच-समझ कर अपनाई गई है। टॉप कम्पनीज़ लिस्ट तैयार करने का लक्ष्य किसी के करियर के सफर के हर दौर में एक ऐसा संसाधन उपलब्ध कराना है जिससे लोग आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। इस विशिष्ट मान्यता पर एचआर प्रमुख - ग्लोबल ऑपरेशंस इंडिया इमर्जिंग एशिया एंड एक्सेस मार्केट्स उद्धव गंजू ने कहा, ‘‘लिंक्डइन की टॉप कंपनीज़ लिस्ट 2023 में हमारा नाम देखना बहुत खुशी की बात है। हमारा यह दृढ़ विश्वास है कि हमारी सबसे बड़ी पूंजी हमारा कार्यबल है और हम उसे काम करने का बेहतर माहौल देते हैं जिसमें सभी को निजी जीवन और प्रोफेशन में विकास का अवसर मिलता है। यह विशिष्ट सम्मान इसका प्रमाण है कि हमारे कार्मिक अथक प्रयास और प्रतिबद्धता से काम करते रहे हैं और हमारा कॉर्पोरेट कल्चर ऐसा है कि उनके अंदर सीखने और विकास करने का जुनून पैदा होता है। हम हमेशा की तरह कर्मचारियों में निवेश जारी रखेंगे और उन्हें अपने करियर में सफलता की नई मंजिलें छूने में सहयोग और संसाधन देते रहेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया