रियलमी ने 23,999 रु. के शुरुआती मूल्य में रियलमी 11 प्रो सीरीज़ 5जी का किया अनावरण
◆ नंबर सीरीज़ के इस नए स्मार्टफोन में अत्याधुनिक फीचर्स और लीप फॉरवर्ड टेक्नॉलॉजी है
◆ रियलमी 11 प्रो सीरीज़ 5जी पूर्व गूची डिज़ाईनर, माटियो मेनोटो के साथ गठबंधन में रियलमी डिज़ाईन स्टूडियो में प्रीमियम मास्टर डिज़ाईन का प्रदर्शन करता है।
◆ रियलमी 11 प्रो+ 5जी में 4एक्स लॉसलेस ज़ूम, ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाईज़ेशन (ओआईएस) और सुपरज़ूम के साथ दुनिया का पहला 200 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसमें 120 हर्ट्ज़ का कर्व्ड विज़न डिस्प्ले, 5000 एमएएच की बैटरी के साथ 100 वॉट सुपरवूक चार्जिंग, मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 5जी चिपसेट है। रियलमी 11 प्रो + 5जी तीन रंगों: सनराईज़ बेज़, ओसिस ग्रीन, और एस्ट्रल ब्लैक में आएगा और यह दो स्टोरेज वैरिएंट्सः 8जीबी+256जीबी में 27,999 रु. और 12जीबी+256जीबी में 29,999 रु. में मिलेगा।
◆ रियलमी 11 प्रो 5जी में फ्लैगशिप लेवल के 120 हर्ट्ज़ कर्व्ड विज़न डिस्प्ले के साथ भारत की पहला 2160 हर्ट्ज़ का पीडब्लूएम अल्ट्रा-हाई फ्रीक्वेंसी डिमिंग है। इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 5जी चिपसेट, 100 मेगापिक्सल का ओआईएस प्रोलाईट कैमरा, 67वॉट का सुपरवूक चार्ज और 5000 एमएएच की शक्तिशाली बैटरी है। रियलमी 11 प्रो + 5जी तीन रंगों: सनराईज़ बेज़, ओसिस ग्रीन, और एस्ट्रल ब्लैक में आएगा और यह दो स्टोरेज वैरिएंट्सः 8जीबी+256जीबी में 23,999 रु. और 12जीबी+256जीबी में 27,999 रु. में मिलेगा। ओसिस ग्रीन कलर जुलाई 2023 से बाजार में मिलेगा।
◆ रियलमी.कॉम और फ्लिपकार्ट.कॉम से रियलमी 11 प्रो 5जी (8जीबी+128जीबी) खरीदने पर बैंक ऑफर के साथ 1500 रु. का फ्लैट डिस्काउंट, एक्सचेंज पर 1500 रु. तक की छूट, और 6 महीने तक की नो कॉस्ट ईएमआई+ की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा आपके नज़दीक हमारे स्टोर पर 6 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई + 12 महीने तक की ईएमआई का लाभ मिलेगा। रियलमी 11 प्रो 5जी (8जीबी+256जीबी) और रियलमी 11 प्रो 5जी (12जीबी+256जीबी) के लिए यूज़र्स रियलमी.कॉम और फ्लिपकार्ट.कॉम पर 12 महीने तक की नो कॉस्ट ईएमआई+ का लाभ ले सकते हैं और रियलमी की वेबसाईट द्वारा एक्सचेंज पर 500 रु. तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं। यूज़र्स
अपने नज़दीकी स्टोर्स से 6 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई+ 12 महीने तक की ईएमआई भी प्राप्त कर सकते हैं।
◆ रियलमी 11 प्रो+ 5जी (8जीबी+256जीबी) के लिए खरीददार रियलमी.कॉम और फ्लिपकार्ट.कॉम पर बैंक ऑफर्स के साथ 2000 रु. की फ्लैट छूट प्राप्त कर सकते हैं और एक्सचेंज पर 2000 रु. तक की छूट पा सकते हैं। रियलमी 11 प्रो+ 5जी (12जीबी+256जीबी) पर खरीददार रियलमी.कॉम और फ्लिपकार्ट पर 12 महीने तक की नो कॉस्ट ईएमआई पा सकते हैं और रियलमी की वेबसाईट द्वारा एक्सचेंज पर 500 रु. की छूट प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा यूज़र्स को अपने नजदीकी रियलमी स्टोर से 6 माह की नो कॉस्ट ईएमआई + 12 महीने तक की ईएमआई का लाभ भी मिलेगा।
शब्दवाणी समाचार, शनिवार 10 जून 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। भारत में सबसे भरोसेमंद टेक्नॉलॉजी ब्रांड और सबसे विश्वसनीय सेवा प्रदाता, रियलमी ने आज अपनी फ्लैगशिप नंबर सीरीज़ में अपनी नई रियलमी 11 प्रो सीरीज़ 5जी की घोषणा की। रियलमी नंबर सीरीज़ यूज़र्स को अतुलनीय अनुभव प्रदान करने के लिए बनाई गई है, जिसे पूरी दुनिया के यूज़र्स ने सराहा है। इसके दुनिया में 50 मिलियन यूज़र्स और भारत में 32 मिलियन यूज़र्स पहले से मौजूद हैं, और यह संख्या लगातार बढ़ रही है। रियलमी 11 प्रो सीरीज़ 5जी में दो स्मार्टफोन पेश किए गए हैं: रियलमी 11 प्रो+ 5जी और रियलमी 11 प्रो 5जी। डेयर टू लीप’ स्पिरिट के साथ रियलमी अपने ब्रांड का निरंतर विकास करते हुए अगले आयाम की ओर बढ़ता जा रहा है और इनोवेशन एवं डिज़ाईन के मामले में हर सीमा को पार करता चला जा रहा है। रियलमी 11 प्रो सीरीज़ 5जी में 200 मेगापिक्सल का प्रो-लेवल सुपरज़ूम कैमरा है, जो टेक्नॉलॉजी के मामले में बड़ी पहल करते हुए यूज़र्स को परफॉर्मेंस, शानदार फीचर्स, अत्याधुनिक इनोवेशन एवं गहन यूज़र अनुभव के साथ बेहतर अनुभव प्रदान कर रहा है।
रियलमी अपने यूज़र्स को इनोवेटिव टेक्नॉलॉजी और डिज़ाईन प्रदान करने में हमेशा अग्रणी रहा है। रियलमी 11 प्रो सीरीज़ 5जी द्वारा यूज़र्स को सर्वश्रेष्ठ प्रीमियम अनुभव, प्रदान करने के लिए रियलमी डिज़ाईन स्टूडियो ने मशहूर पूर्व गूची प्रिंट एवं टैक्सटाईल डिज़ाईनर, माटियो मेनोटो के साथ गठबंधन किया है। इस गठबंधन द्वारा रियलमी का उद्देश्य उत्कृष्ट कारीगरी प्रदान करना है। इस लॉन्च के बारे में श्रीहरी, प्रोडक्ट मैनेजर, रियलमी इंडिया ने कहा, ‘‘हमारी रियलमी नंबर सीरीज़ को भारत एवं विश्व में हमारे ग्राहकों ने शुरू से ही काफी प्यार व स्नेह दिया है। यूज़र्स को लीप-फॉरवर्ड टेक्नॉलॉजी प्रदान करने की प्रतिबद्धता के साथ हमने अपनी सीमाओं को इनोवेशन और अत्याधुनिक विशेषताओं, शानदार परफॉर्मेंस और डिज़ाईन की ओर बढ़ाया है। रियलमी 11 प्रो सीरीज़ 5जी इनोवेशन और डिज़ाईन की उत्कृष्टता की ओर हमारी प्रतिबद्धता का प्रदर्शन करती है। उत्कृष्टता की ओर हमारी प्रतिबद्धता के प्रमाण के रूप में नंबर सीरीज़ ने स्मार्टफोन उद्योग में लगातार सीमाओं का विस्तार किया है, और नए मानक स्थापित किए हैं। हम अगले 5 सालों में मिड प्रीमियम सेगमेंट में नं. 1 स्मार्टफोन सीरीज़ बनना चाहते हैं। रियलमी 11 प्रो सीरीज़ 5जी इस विरासत को आगे बढ़ा रहा है और यूज़र्स को उनकी अपेक्षाओं से बढ़कर लीप फॉरवर्ड अनुभव प्रदान कर रहा है। हम अपने ग्राहकों के लिए यह शानदार स्मार्टफोन लाकर बहुत रोमांचित हैं और उन्हें रियलमी के साथ अपना असाधारण सफर शुरू करने के लिए आमंत्रित करते हैं।
रियलमी 11 प्रो+ 5जी की मुख्य विशेषताएं :
रियलमी 11 प्रो+ 5जी में शक्तिशाली कैमरा सिस्टम, हाई रिफ्रेश डिस्प्ले, जबरदस्त परफॉर्मेंस, प्रीमियम डिज़ाईन और आधुनिक चार्जिंग क्षमताएं हैं। इसमें दुनिया का पहला 200 मेगापिक्सल का कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाईज़ेशन (ओआईएस), सूपर ज़ूम के साथ है, और 32 मेगापिक्सल का सोनी सेल्फी कैमरा के साथ यह मोबाईल फोटोग्राफी का अतुलनीय अनुभव प्रदान करता है। 120 हर्ट्ज़ के कर्व्ड विज़न डिस्प्ले और 2160 हर्ट्ज़ पीडब्लूएम अल्ट्रा-हाई फ्रीक्वेंसी डिमिंग के साथ यह यूज़र्स को बहुत ही स्मूथ और इमर्सिव विज़्युअल अनुभव प्रदान करता है। यह स्मार्टफोन 100 वॉट सुपरवूक चार्जिंग टेक्नॉलॉजी को सपोर्ट करता है, जिसके साथ इसकी 5000एमएएच की बैटरी लंबे समय तक पॉवर बनाए रखती है। इसकी फास्ट चार्जिंग क्षमता के साथ यह स्मार्टफोन केवल 26 मिनट में 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है। रियलमी 11 प्रो + 5जी तीन बेहतरीन रंगों: सनराईज़ बेज़, ओसिस ग्रीन, और एस्ट्रल ब्लैक में आएगा। इसका प्रीमियम लैदर फिनिश पूर्व गूची डिज़ाईनर माटियो मेनोटो के सहयोग से रियलमी डिज़ाईन स्टूडियो में डिज़ाईन किया गया है।
ओआईएस सुपर ज़ूम और 4एक्स लॉसलेस ज़ूम एवं विश्व का पहला 200मेगापिक्सल का कैमरा :
अपनी शानदार कैमरा क्षमताओं के साथ रियलमी 11 प्रो+ 5जी सबसे बेहतर स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन में 200 मेगापिक्सल ओआईएस सुपर जूम कैमरा की लीप-फॉरवर्ड पॉवर है। इस कैमरा में सैमसंग आईसोसेल एचपी3 सुपर जूम सेंसर और 32 मेगापिक्सल का सोनी सेल्फी कैमरा फोटोग्राफी का बेहतरीन अनुभव प्रदान करता है। इसमें उद्योग का पहला 4एक्स लॉसलेस ज़ूम, 2एक्स पोर्टेªट मोड, और ऑटो जूम टेक्नॉलॉजी है, जो 200 मेगापिक्सल के डायरेक्ट आउटपुट को सपोर्ट कर फोटोग्राफी का अतुलनीय अनुभव प्रदान करते हैं, जिससे यूज़र शानदार क्लैरिटी और डिटेल के साथ खूबसूरत फोटो कैप्चर करने में समर्थ बनता है। इसमें अनेक कैमरा मोड, जैसे सुपर ओआईएस, स्ट्रीट फोटोग्राफी मोड, मून मोड के साथ नाईट मोड, स्टैरी स्काई मोड, और सुपर नाईटस्केप हैं। यह स्मार्टफोन यूज़र्स को अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन कर हर क्षण को खूबसूरती से कैप्चर करने में समर्थ बनाता है। 5000 एमएएच की शक्तिशाली बैटरी के साथ 100वॉट सुपरवूक चार्जः रियलमी 11प्रो+ 5जी में 100 वॉट सुपरवूक चार्ज और 5000 एमएएच की शक्तिशाली बैटरी है। सुपरवूक चार्ज विभिन्न परिदृश्यों में शानदार एंड्योरेंस के साथ चार्जिंग का अनुभव काफी अच्छा बना देता है। यह स्मार्टफोन केवल 3 मिनट में 17 प्रतिशत चार्ज हो जाता है और 26 मिनट में पूरा 100 प्रतिशत चार्ज हो जाता है। 5000 एमएएच की बैटरी काफी ज्यादा उपयोग के बाद भी लंबी चलती है और उद्योग के मौजूदा औसत से ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करती है। इस बैटरी में अपने मूल्य वर्ग में पहला फुल-लिंक जीएएन जीएएन 100वॉट फ्लैश चार्ज, एआई इंटैलिजेंट चार्जिंग, और 38 स्तर की सुरक्षा है, जो चार्जर, डेटा केबल, और मोबाईल फोन चार्जिंग पोर्ट से बैटरी सैल में हाई-पॉवर चार्जिंग को सुरक्षित बनाती है।
2160 हर्ट्ज़ पीडब्लूएम अल्ट्रा-हाई फ्रीक्वेंसी डिमिंग के साथ 120हर्ट्ज़ कर्व्ड विज़न डिस्प्लेः पहली बार रियलमी 10 प्रो सीरीज़ में पेश किया गया 2160 हर्ट्ज़ पीडब्लूएम के साथ फ्लैगशिप 120 हर्ट्ज़ कर्व्ड विज़न डिस्प्ले रियलमी 11 प्रो+ 5जी में भी है, जो उद्योग में सर्वाधिक डिमिंग फ्रीक्वेंसी और 20,000-लेवल का पहला ऑटोमैटिक ब्राईटनेस एडजस्टमेंट प्रदान करता है। इसकी 6.7 ईंच की ओलेड कर्व्ड स्क्रीन में 93.65प्रतिशत का स्क्रीन अनुपात है और यह 120 हर्ट्ज़ तक के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस स्मार्टफोन में 2160 हर्ट्ज़ का पीडब्लूएम अल्ट्रा-हाई-फ्रीक्वेंसी डिमिंग डिस्प्ले है। जब स्क्रीन की ब्राईटनेस 90 निट्स या उससे कम हो जाती है, तो स्मार्टफोन ऑटोमैटिक रूप से 2160 हर्ट्ज़ पीडब्लूएम डिमिंग मोड में आकर डिस्प्ले पर ज्यादा सटीक कलर्स मेंटेन करता है, जिससे आँखों को ज्यादा आरामदायक अनुभव मिलता है। इसकी डिमिंग फ्रीक्वेंसी को अधिकांश स्मार्टफोंस में पारंपरिक 480 हर्ट्ज़ पीडब्लूएम के मुकाबले 4.5 गुना बढ़ा दिया गया है।लग्ज़री अनुभव के लिए प्रीमियम वीगन लैदर बैक डिज़ाईनः रियलमी 11 प्रो सीरीज़ में प्रीमियम वीगन लैदर बैक को रियलमी डिज़ाईन स्टूडियो ने गूची के पूर्व डिज़ाईनर, माटियो मेनोटो के साथ गठबंधन में तैयार किया है। माटियो मेनोटो ने अपनी विशेषज्ञता की मदद से रियलमी 11 प्रो सीरीज़ के एक्सटीरियर डिज़ाईन में ऐसा अद्वितीय प्रिंट तैयार किया है, जो शहरों की मल्टी-फैशन एस्थेटिक्स के अनुरूप है। इसका उद्देश्य पूरी दुनिया में युवाओं को अग्रणी लग्ज़री ब्रांड्स से जुड़ी कारीगरी का अनुभव प्रदान करना है। सनराईज़ बेज़ वैरिएंट की प्रेरणा सिटी ऑफ फैशन, मिलान से ली गई है। इसमें वातावरण के उन क्षणों को कैप्चर किया गया है, सूर्य की किरणों भवनों को सुनहरे रंग में रंग देती हैं। रियलमी 11 प्रो+ 5जी के बैक में प्रीमियम वीगन लैदर है, जो लैदर का लग्ज़रियस स्पर्श, दाग-धब्बों से सुरक्षा के साथ ज्यादा टिकाऊपन प्रदान करता है। इसका हैंडमेड 3डी स्टिचिंग डिज़ाईन ज्यादा परिभाषित और वास्तविक आउटलाईन प्रदान करता है, जबकि 3डी वूवेन टैक्सचर फैशनेबल क्लोदिंग की याद दिलाते हुए लालित्य, जटिलता और आकर्षक आभास देता है। रियलमी यूआई 4.0: रियलमी 11 प्रो+ 5जी नए रियलमी यूआई 4.0 के साथ आता है, जिसके द्वारा यूज़र्स को ज्यादा स्मार्ट एवं बेहतर अनुभव मिलते हैं।
Comments