फिल्म समीक्षा : चिड़ियाखाना

शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 2 जून 2023, (फिल्म समीक्षक : रेहाना परवीन) सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844नई दिल्ली। फिल्म चिड़ियाखाना 02 जून 2023 को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होने वाली फिल्म है इस फिल्म के मुख्य कलाकार ऋत्विक साहोर, अवनीत कौर, राजेश्वरी सचदेवा, प्रशांत नारायण, गोविंद नामदेव, अंजन श्रीवास्तव और रवि किशन लेखक मनीष तिवारी, निर्देशक मनीष तिवारी, निर्माता राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी) है। फिल्म को परिवार के साथ देखी जा सकती है। फिल्म की कहानी बिहार से अपनी मां के साथ आए एक लड़के से शुरू होती है। वह मुंबई के सरकारी स्कूल में दाखिला लेता है। उसके मन में बार -बार सवाल उठता है कि उसकी मां बार- बार शहर क्यों बदलती है? शहर बदले, स्कूल बदले, फिर भी पिता का नाम नहीं नहीं बताती और जो कुछ नहीं बदला वह है सूरज का फूटबाल के प्रति अपना एक जुनून। फिल्म की कहानी फुटबॉल खेल को बढ़ावा देने के बारे में हैं, लेकिन फिल्म आगे बढ़ती है तो इसमें भू माफिया, गैर मुम्बईकर और बिहार का नक्सलवाद जैसा मुदा भी आ जाता है। इस फिल्म को मैं पांच मैं से तीन स्टार देती हूँ पर फूटबाल प्रेमी वाले फिल्म दर्शक के लिए मैं पांच मैं से साढ़े तीन स्टार देती हूँ। 

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया