सस्टेनेबल वृद्धि के प्रतिबद्धता के अनुसार लिशियस हुआ प्लास्टिक न्यूट्रल

◆ ब्रांड ने विश्व पर्यावरण दिवस ‘रिस्पॉन्सिब्ली लिशियस’ की प्रतिबद्धता के साथ मनाया

◆ वेस्ट से लगभग 1,49,154 किलोवॉट ऊर्जा का उत्पादन किया

◆ 3,120 क्यूबिक मीटर पानी बचाया

◆ कार्बन डाई ऑक्साईड के उत्सर्जन में 355 मिलियन टन की कमी लाई

◆ 4,94,000 लीटर के बराबर तेल बचाया

शब्दवाणी समाचार, शनिवार 10 जून 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली।भारत के अग्रणी मीट एवं सीफूड ब्रांड, लिशियस ने प्लास्टिक न्यूट्रल बनने की अपनी प्रतिबद्धता की घोषणा की है, जिससे सस्टेनेबल वृद्धि करने और ‘रिस्पॉन्सिब्ली लिशियस’ बनने के इसके प्रयासों को बल मिलेगा। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ब्रांड ने बताया कि वह इस दिशा में आगे बढ़ते हुए अपने सस्टेनेबिलिटी पार्टनर, रिसाईकल, के साथ वित्तवर्ष 2021-2022 में प्लास्टिक न्यूट्रल बन चुका है। रिसाईकल सर्कुलैरिटी और सस्टेनेबिलिटी में एक डिजिटल सॉल्यूशंस कंपनी है। रिसाईकल के प्लास्टिक न्यूट्रलिटी सॉल्यूशन के साथ ब्रांड ने वित्तवर्ष 2021-22 में 530 मीट्रिक टन प्लास्टिक वेस्ट रिकवर किया और उस साल के अपने प्लास्टिक फुटप्रिंट को ऑफसेट किया। इन प्रयासों की मदद से ब्रांड ने दुनिया के सबसे बड़े पैसेंजर प्लेन, एयरबस 380, के वजन के बराबर प्लास्टिक वेस्ट को लैंडफिल्स में जाने से रोका। इस उल्लेखनीय उपलब्धि ने प्लास्टिक वेस्ट के जिम्मेदारीपूर्वक प्रबंधन में नए मानक स्थापित कर दिए और सस्टेनेबिलिटी की ओर ब्रांड की प्रतिबद्धता प्रदर्शित की। 

रिसपॉन्सिब्ली लिशियस के बारे में बताते हुए राजेश के, चीफ सस्टेनेबिलिटी एवं क्वालिटी ऑफिसर, लिशियस ने कहा, ‘‘लिशियस में हमारे काम करने का तरीका है नए स्तर स्थापित करना और उद्योग के मानकों को बढ़ाना। हम अपने ऑपरेशंस में पर्यावरण, सामाजिक और शासन (Environmental, Social, and Governance - ESG) के स्तरों के क्रियान्वयन में उद्योग के लीडर्स रहे हैं। प्लास्टिक वेस्ट न्यूट्रल बनने का हमारा संकल्प एक जिम्मेदार और सस्टेनेबल ब्रांड बनने के हमारे सफर में एक आधारशिला है। विश्व पर्यावरण दिवस पर हमें खुशी है कि हमने अपना दायित्व निभाया है और रिसाईकल के डिजिटली पारदर्शी सस्टेनेबिलिटी सॉल्यूशंस द्वारा #BeatPlasticPollution के वैश्विक प्रयासों में सहयोग किया है। हम एक ब्रांड विथ ए पर्पज़ बनाने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हैं, जो पृथ्वी और मनुष्यों का कल्याण सुनिश्चित करे।

एकता नारायण, को-फाउंडर एवं चीफ बिज़नेस ऑफिसर, रिसाईकल ने कहा, ‘‘लिशियस को प्लास्टिक न्यूट्रलिटी प्राप्त करने और ईपीआर अनुपालन पूरा करने के लिए बधाई। हमें इस सफर का हिस्सा होने पर गर्व है। हमने लिशियस को सस्टेनेबिलिटी की अपनी प्रतिबद्धता में सहयोग दिया। यह देखकर बहुत अच्छा लगता है कि लिशियस जैसे संगठन प्लास्टिक वेस्ट के संकट को दूर करने में सक्रिय कदम उठा रहे हैं, और जिम्मेदार वेस्ट प्रबंधन की विधियाँ अपना रहे हैं। यह साझेदारी इस बात का प्रमाण है कि हम मिलकर क्या हासिल कर सकते हैं, और हमें उम्मीद है कि लिशियस एवं अन्य संगठनों के साथ हमारा सहयोग एक ज्यादा सस्टेनेबल भविष्य का निर्माण करेगा। सस्टेनेबल ब्रांड बनने के लिशियस के उद्देश्य को अपनी अनिवार्य अनुपालन की जरूरतों से बढ़कर प्लास्टिक वेस्ट एकत्रित करने की उनकी प्रतिबद्धता से बल मिलता है। 

वित्तवर्ष 2022 के लिए अपने प्लास्टिक फुटप्रिंट को ऑफसेट करने के लिए भारत के संवेदनशील इलाकों से प्लास्टिक वेस्ट को एकत्रित किया गया और रिसाईक्लिंग की अनुमोदित विधियों द्वारा उसे प्रोसेस किया गया। ब्रैंड की शुरुआत से ही लिशियस अपनी उद्देश्य पर केंद्रित रहा है, जो क्वालिटी, सोर्सिंग, प्रोसेसिंग और टेक्नॉलॉजी के ग्लोबल स्टैंडर्ड्स की मदद से उद्योग में परिवर्तन ला रहा है। ब्रांड के ईएसजी संकल्प में क्वालिटी, सस्टेनेबिलिटी और ट्रेसिएबिलिटी पर केंद्रित 8 विशिष्ट थीम हैं, जो यूनाईटेड नेशंस के सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स (यूएन एसडीजी/UN SGDs) के अनुरूप हैं। ब्रांड को अनेक सर्टिफिकेशन मिल चुके हैं, जो सामाजिक और पर्यावरण की दृष्टि से एक जिम्मेदार संगठन बनने की इसकी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करते हैं। इन सर्टिफिकेशंस में आईएसओ 14001:2015 एनवायरनमेंटल मैनेजमेंट और आईएसओ 45001:2018 ऑक्युपेशनल हैल्थ एंड सेफ्टी मैनेजमेंट शामिल हैं। सबसे ज्यादा प्रतिष्ठित सर्टिफिकेशन स्टैंडर्ड एसए (SA) 8000:2014 सोशल अकाउंटेबिलिटी का सर्टिफिकेट है।लिशियस इस श्रेणी में यह सर्टिफिकेशन प्राप्त करने वाला पहला भारतीय फ्रेश एनिमल प्रोटीन ब्रांड बना, और पूरे विश्व में 10 कंपनियों में से एक बना। रिस्पॉन्सिब्ली लिशियस बनने के संकल्प के साथ यह ब्रांड पृथ्वी पर सकारात्मक प्रभाव डालते हुए हरित भविष्य की ओर बढ़ रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया