मार्केट में आग लगने की घटनाओं से दहशत में व्यापारी : परमजीत सिंह पम्मा

शब्दवाणी समाचार, सोमवार 12 जून 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। एशिया की सबसे बड़ी मार्केट सदर बाजार में तारों का जंजाल का अंबार बना हुआ है इसके कारण आए दिन बिजली के शॉर्ट सर्किट होते रहते हैं। इसको देखते हुए फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा ने सदर बाजार की बारी मार्केट बारी मार्केट में तारों के जंजाल हटाने की शुरुआत पिछले हफ्ते की थी जो आज भी बिजली व टेलीफोन, जरनेटर और केबल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपनी-अपनी बेकार तार काटकर मार्केट के जंजाल की सफाई की। इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा सहित भारी मार्केट के उपाध्यक्ष चंद्र धवन,संदीप खन्ना, भाई सुलेमान, तरुण सोनी, जितिन सहित अनेक व्यापारी नेता उपस्थित थे।

इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा ने कहा अजमेरी गेट पर मार्केट में आग लगी करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ यह सितारा गली की मार्केट है इससे पूर्व भागीरथ पैलेस में भी आग लगी करोड़ों का नुकसान हुआ  आज तक को मार्केट बर्बाद है किसी सरकार ने किसी का काउंसलर ने किसी एमएलए, मुख्यमंत्री, मंत्री ने व्यापारियों की रोजी रोटी की रक्षा नहीं कि इन दुकानों के पुनर्निर्माण में किसी भी तरह का कोई सहयोग नहीं दिया आर्थिक तंत्र के प्रगति वीरों भामाशाओं  की ऐसे असहनीय दूररदर्शा हालातों का होना दर्दनाक है इसको लेकर व्यापारियों ने सभी अधिकारियों से तालमेल कर आप अपने स्तर पर यह अभियान चलाया है और सदर बाजार की भी कई मार्केट में जैसे स्वदेशी मार्केट, गांधी मार्केट, प्रताप मार्केट, रूई मंडी सहित जुड़ी हुई कई मार्केट में आग लगने के बड़े हादसे हो चुके हैं जिसमें छोटी-छोटी गलियां होने के कारण आग बुझाने में कई बार रात दिन मशक्कत करनी पड़ी है। इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा व चंद्र धवन ने कहा कि आने वाले समय में ने बताया आने वाले समय में फायर विभाग के अधिकारियों से बैठक कर मार्केट की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया