हेलियोन के नो योर माईंड कैम्पेन ने बनाया गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड
◆ माईक्रोन्यूट्रिएंड डेफिशियंसी पर सबसे बड़े ऑनलाईन वीडियो के लिए
◆ हेलियोन ने माईक्रोन्यूट्रिएंट डेफिशियंसी के खिलाफ दुनिया में सबसे विशाल जनसमूह द्वारा संकल्प लेने का रिकॉर्ड बनाने के लिए 8522 डॉक्टर्स के साथ साझेदारी की
\शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 2 जून 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। दुनिया के नं. 1 मल्टीविटामिन ब्रांड सेंट्रम, हेलियोन (तत्कालीन ग्लैक्सोस्मिथक्लाईन कंज़्यूमर हैल्थकेयर) ने टीम सेंट्रम के नेतृत्व में ‘नो योर माईंड कैम्पेन के माध्यम से, ‘एक ही वाक्य बोलने वाले लोगों का सबसे बड़ा ऑनलाईन वीडियो एलबम’ के लिए गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। ‘टीम सेंट्रम, द्वारा हासिल किया गया यह गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड सर्टिफिकेट श्री नवनीत सलूजा, जनरल मैनेजर, भारतीय उपमहाद्वीप को हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जीडब्लूआर ऑफिशियल एडज्युडिकेटर द्वारा सौंपा गया।
नो योर माईंड (माईक्रोन्यूट्रिएंट डेफिशियंसी) अभियान हेलियोन इंडिया के व्यापक अभियान ‘हर न्यूट्रिशन मैटर्स" का हिस्सा है, जो महिलाओं में न्यूट्रिशन की दैनिक जरूरत और स्वास्थ्य पर इसके दीर्घकालिक प्रभाव के बारे में जागरुकता बढ़ाने पर केंद्रित है। इस अभियान के अंतर्गत हेलियोन इंडिया ने देश में 8522 डॉक्टर्स के साथ साझेदारी किया ताकि भारतीयों में माईक्रोन्यूट्रिएंट की स्थिति में सुधार लाया जा सके। मार्केटिंग ऑफिसर, हेलियोन इंडिया ने कहा, ‘‘नो योर माईंड कैम्पेन महिलाओं को अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने की और उनमें माईक्रोन्यूट्रिएंट की कमी को दूर करने के लिए शुरू किया गया। इंटरनेशनल डे ऑफ एक्शन फॉर वीमेंस हैल्थ के अवसर पर हमें भारत में प्रत्येक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने में अपनी कंपनी के योगदान के बारे में बताने में गर्व महसूस हो रहा है। महिलाओं की आम स्वास्थ्य समस्याओं को चर्चा में लाकर माईक्रोन्यूट्रिएंट सप्लीमेंटेशन पर केंद्रित होने से हमें मानवता के साथ प्रतिदिन बेहतर स्वास्थ्य प्रदान करने में मदद मिलेगी। यह भारत में हेलियोन के अभूतपूर्व सफर का प्रमाण है।
Comments