ऐसे कई कानून आज भी लागू है, जिनकी कोई जरूरत नही : डा वरुण

शब्दवाणी समाचार, सोमवार 12 जून 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। दिल्ली के हरियाणा भवन में एक्यूमेन पब्लिशर्स, निदरर्लेंड द्वारा प्रकशित पुस्तक के विमोचन का आयोजन हाइकवेंट मिडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया गया। डॉ वरुण छाछर और डॉ विजय कुमार वर्मा द्वार संपादित पुस्तक ‘इंट्रोडक्शन टू लॉ एंड गवर्नेंस इन इंडिया’ के विमोचन के इस अवसर पर शिक्षा एवम विधि जगत के विभिन्न लोगो ने भाग लिया।  नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली के वाईस चांसलर प्रो. जी. एस. बाजपाई,  दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी, दिल्ली के वाईस चांसलर प्रो. धनंजय जोशी,  मिनिस्ट्री ऑफ़ स्किल  डेवलपमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप, (भारत सरकार) के सचिव, श्री अतुल तिवारी (आई. ए. एस),  बीर टिकेंद्रजीत विश्वविद्यालय मणिपुर के कुलाधिपति प्रो. बीएन मिश्रा एवम प्रमुख विचारक अजीत कुमार ने कार्यक्रम में अपने विचार रखे। 

प्रो.जी.एस बाजपेई ने कहा कि " हम सभी को पुस्तके अवश्य पढ़नी चाहिए क्योंकि,  हर पुस्तक में कुछ न कुछ नया एवं फ्रेश होता है।" वही प्रो. धनाजय जोशी ने "गवर्नेंस को अपनी जीवन शैली में उतरने की बात कही". अतुल तिवारी ने कहा कि  "गवर्नेंस की अवधारणा सरकार को आम जनता से जोड़ने की  मजबूत कड़ी है। वी एल  मीडिया सॉल्यूशन प्रकाशन समूह के प्रमुख एवं कार्यक्रम के   आयोजक नित्यानंद तिवारी ने सभी लोगों का धन्यवाद किया और दोनों संपादकों को स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम का  संचालन  जामिया मिल्लिया इस्लामिया की  एसोसिएट प्रोफेसर डॉ आमना मिर्जा ने किया। कार्यक्रम में, आई. एन के प्रेसिडेंट वाई.पी सिंह , डॉ इति शर्मा,  दिलदार देहलवी , कर्नल डॉ एस एस मलिक, स्वीकार संकृत,  डॉ  वेदाभ्यास कुंडू, डॉ  पंकज चौबे, , आदि लोगो ने अपनी शिरकत की।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया