सदर बाजार बारी मार्केट से बिजली के तारों का जंजाल हटाने का हुआ अभियान शुरू
◆ जल्द ही सदर बाजार की ओर मार्किट में भी तारों का जंजाल हटाने का फेस्टा चलाई गई अभियान
शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 6 जून 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। सदर बाजार में बिजली व टेलीफोन के तारों को के जंजाल को लेकर आए दिन कोई न कोई शॉर्ट स्कर्ट होता रहता है जिसको लेकर व्यापारी आए दिन सभी अधिकारियों से संपर्क करते रहते थे इसी कड़ी में आज सदर बाजार की बारी मार्केट में तारों के जंजाल के अभियान की शुरुआत की गई। इस अवसर पर फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा ने बताया इस अवसर पर फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा ने बताया सभी विभागों से एक बैठक की गई थी जिसके बाद निर्णय लिया गया था कि 4 जून से यह अभियान शुरू किया जाएगा और इसको देखते हुए आज बीएसईएस, एयरटेल, एमटीएनएल, टाटा सहित, इंटरकॉम व केबल के सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे जिन्होंने तारों का जंजाल हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया।
इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा व कुलदीप सिंह ने जिस प्रकार तारों का जंजाल था आए दिन व्यापारी डर के माहौल में अपनी दुकानों पर बैठ रहा था और रात को भी जरा सा भी शॉर्ट सर्किट होता था तो सभी को आधी रात को घर से दुकान की ओर भागना पड़ता था कि कोई बड़ा हादसा ना हो जाए क्योंकि छोटी छोटी गलियों होने के कारण दमकल विभाग के कर्मचारियों को आग बुझाने में बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ता है। इस अवसर पर चंदर धवन व भाई सुलेमान ने बताया सभी विभागों के साथ मिलकर सुबह 10 बजे से यह अभियान की शुरुआत की अभियान की शुरुआत की साथ ही व्यापारियों व अधिकारियों को दुकानों के शटर के ऊपर की साइड से जाएगी और परमजीत सिंह पम्मा ने कहा, इसी प्रकार सदर बाजार की ओर मार्केट में भी तारों के जंजाल हटाने का अभियान जल्द से चलाया जाएगा।
Comments