कोनराड के संगमा एवम राजीव कुमार जायसवाल ने मणिपुर कांड पर शांति स्थापित करने की किया अपील

शब्दवाणी समाचार, वीरवार 8 जून 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। भारत की खूबसूरती में चार चांद लगाने वाले 7 सिस्टर्स में से एक मणिपुर हिंसा के बाद धधक उठा. विरोध मार्च के रूप में एक चिंगारी से शुरू हुई आग कब हिंसा में तब्दील हो गई, पता ही नहीं चला. कहीं घरों में आगजनी दिखाई दी तो कहीं धुएं का गुबार. इस दौरान घटना की जानकारी मिलने पर नेशनल पीपल्स पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के संगमा एवम राजीव कुमार जायसवाल( राष्ट्रीय महासचिव) ने इस घटना को संज्ञान में लेते हुए मणिपुर वासी से शांति स्थापित करने की अपील की। एवम कहा की मणिपुर में भड़की हिंसा से 8 जिले प्रभावित हैं.. सरकार ने शूट एट साइट का भी आदेश जारी किया है। यह भारतवर्ष के लिए सही नही है। जल्द ही राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में राष्ट्र की एकता अखंडता संप्रभुता को बचाए रखने के लिए नए प्रणाली तैयार करेगी नेशनल पीपल्स पार्टी। राजीव जायसवाल ने बताया कि शांति स्थापित करने से ही हम मणिपुर की हिंसा को समाप्त कर सकते है।इस विचार विमर्श की प्रक्रिया में राष्ट्रीय अध्यक्ष कोनराड के संगमा, राजीव जायसवाल सहित दिलीप कुमार सिंह, पंकज कुमार सिंह, अवधेश कुमार , राम कुमार चौधरी, अखिलेश कुमार सहित विभिन्न प्रकार के राष्ट्रीय एवम प्रदेश के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

बबीता फोगट WFI के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए गठित ओवरसाइट कमेटी पैनल में शामिल

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर