एलजी इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स इंडिया ने देशव्‍यापी विशाल रक्‍तदान अभियान किया शुरू

• इस अभियान के अंतर्गत देशभर में 100 रक्‍तदान शिविर आयोजित होंगे

शब्दवाणी समाचार, शनिवार 17 जून 2023, (ऐ के लाल) सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, गौतम बुध नगर।भारत के अग्रणी कंज्‍यूमर ड्यूरेबल ब्राण्‍ड्स में से एक, एलजी इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स इंडिया ने आज अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक उत्‍तरदायित्‍व (सीएसआर) पहल के तहत एक विशाल रक्‍तदान अभियान लॉन्‍च करने की घोषणा की है। इस अवसर पर श्री शक्ति मोहन अवस्‍थी, एडिशनल डिप्‍टी कमिश्‍नर ऑफ पुलिस, नोएडा मुख्‍य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए और उन्‍होंने एलजी इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स इंडिया के एमडी श्री होंग जु जीयोन के साथ इस रक्‍तदान अभियान का उद्घाटन किया। छह से आठ हफ्तों में यह अभियान एलजी के 51 कार्यालयों को शामिल करेगा और इसका लक्ष्‍य रोटरी क्‍लब, इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी और राज्‍य तथा जिले के विभिन्‍न अस्‍पतालों समेत ब्‍लड बैंक्‍स के साथ मिलकर पूरे भारत में 100 कैम्‍प आयोजित करना है। 

लाइफ इज़ गुड व्‍हेन लाइफ इज शेयर्ड’’ की मुख्‍य थीम पर एलजी इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स इंडिया ने सार्थक हस्‍तक्षेपों के द्वारा भारत में अपने सफल परिचालन के 26 वर्ष पूरे होने को यादगार बनाने की योजना बनाई है। एलजी इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स इंडिया ने 2019 में भारत की 71 जगहों पर रक्‍तदान अभियान शुरू किया था, जिसे 5700 से ज्‍यादा ब्‍लड डोनर्स की उल्‍लेखनीय प्रतिक्रिया मिली। पिछले अभियान की उपलब्धियों के आधार पर एलजी इस साल देश में 100 कैम्‍प लगाकर अपने प्रयासों को बढ़ावा देना चाहता है। इस विशाल रक्‍तदान अभियान के माध्‍यम से कंपनी रक्‍तदान के महत्‍व पर जागरूकता बढ़ाना चाहती है और लोगों को इस महान काम में सक्रियता से भाग लेने के लिये प्रेरित करना चाहती है। इस पर अपनी बात रखते हुए, एलजी इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स इंडिया के एमडी श्री होंग जु जीयोन ने कहा, “एक विशाल रक्‍तदान अभियान का आयोजन हमारे लिये सिर्फ कोई इवेंट नहीं है; यह समाज की भलाई के लिये हमारी अटूट प्रतिबद्धता की झलक है। 2019 में ही हमें भारत के 5700 से ज्‍यादा ब्‍लड डोनर्स की शानदार प्रतिक्रिया मिली थी। हमारा मानना है कि रक्‍तदान के लिये आगे आकर हम अनगिनत जानें बचा सकते हैं। खून की हर बूंद मायने रखती है और इस पहल के माध्‍यम से हम इस महान कार्य में शामिल होने के लिये लोगों को प्रेरित करने का संकल्‍प रखते हैं। हम आने वाले वर्षों में लोगों को जागरूक करते हुए यह पहल जारी रखेंगे। साथ मिलकर हमें समानुभूति, एकता और सेहतमंद भविष्‍य की उम्‍मीद के लिए ज्‍यादा शक्तिशाली प्रभाव लाने की आशा है।

हम एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स की उल्लेखनीय रक्तदान शिविर पहल के लिए उनकी हार्दिक सराहना करते हैं। इस शिविर के आयोजन के लिए एलजी की प्रतिबद्धता हमारे समुदाय के कल्याण के लिए उनके समर्पण को प्रदर्शित करती है। हम इस नेक काम का पूरी तरह से समर्थन करते हैं और इस जीवन रक्षक प्रयास में भाग लेने के लिए सभी को प्रोत्साहित करते हैं। आइए हम जीवन बचाने और समाज पर सकारात्मक प्रभाव डालने के लिए एकजुट हों।" श्री शक्ति मोहन अवस्थी, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त नोएडा ने कहा अपने उद्देश्‍यों को पूरा करने के लिये एलजी इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स ने एक व्‍यापक अखिल भारतीय मीडिया जागरूकता अभियान की योजना बनाई है, जिसमें रेडियो और डिजिटल प्‍लेटफॉर्म्‍स समेत इस पहल का प्रचार किया जाएगा। 

कंपनी लोगों को रक्‍तदान के अ‍नगिनत फायदे बताने के साथ ही जान बचाने में योगदान देने के लिये उन्‍हें प्रेरित करना चाहती है। इसके अलावा, एलजी इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स इंडिया विशेषज्ञों के साथ जागरूकता सत्रों का संचालन कर रही है, ताकि रक्‍तदान के सम्‍बंध में किसी भी प्रकार की चिंता और गलतफहमी को दूर किया जा सके और इस प्रक्रिया की व्‍यापक समझ सुनिश्चित हो।  देश के सबसे भरोसेमंद और चहेते ब्राण्‍ड्स में से एक के रूप में लोकप्रिय एलजी इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स इंडिया न केवल अभिनव उत्‍पादों और टेक्‍नोलॉजी से, बल्कि सार्थक सामाजिक हस्‍तक्षेपों से भी जीवन को अच्‍छा बनाने के लिये प्रतिबद्ध है। एलजी इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स इंडिया का मानना है कि छोटे-छोटे कदम समाज पर उल्‍लेखनीय असर डाल सकते हैं। विशाल रक्‍तदान अभियान के माध्‍यम से,  कंपनी देश के लोगों को जीवन बचाने में योगदान करने का मौका देने के साथ ही जरूरतमंदों की सहायता करना चाहती है।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया