फिल्म समीक्षा : आदिपुरुष

शब्दवाणी समाचार, शनिवार 17 जून 2023(फिल्म समीक्षक : रेहाना परवीन) सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844नई दिल्ली। फिल्म आदिपुरुष 16 जून 2023 को प्रदर्शित होने वाली एक्शन, एडवेंचर, माइथॉलजी 3D फिल्म है। इस फिल्म के मुख्य कलाकार प्रभास, सैफ अली खान, कृति सेनन, देवदत्त जी नाग, सनी सिंह, वत्सल सेठ, निदेशक ओम राउत, फिल्म की अवधि 2 घंटा 59 मिनट है। रामायण को रामलीला के रूप में देखने वाले दर्शकों को फिल्म आदिपुरुष मायूस कर सकती और शायद वो नाराज भी हो सकते हैं। निदेशक ने फिल्म को रामायण को आधुनिक रूप मैं दिखाने का प्रयास किया है। फिल्म के किसी भी करेक्टर में रामलीला जैसा करेक्टर नहीं दिखा। फिर भी फिल्म अच्छी है परिवार के साथ केवल सिनेमाघरों में देखें तो मजा आएगा। फिल्म को में पांच में से साढे तीन नंबर देती हूँ। 

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

बबीता फोगट WFI के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए गठित ओवरसाइट कमेटी पैनल में शामिल

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर