अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस पर सैमसंग की एक ग्लोबल पहल

◆ सैमसंग स्मार्ट टीवी के सभी 2023 मॉडलों में योगीफाई ऐप का योगा कंटेंट मिलेगा

शब्दवाणी समाचार, शनिवार 24 जून 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, गुरुग्राम। भारत के सबसे बड़े कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड, सैमसंग ने एक ग्लोबल पहल में अपने उपभोक्ताओं को इंटरैक्टिव योगा अनुभव पेश किया है। हैल्थटेक स्टार्टअप, वैलनेसिस टेक्नॉलॉजीज़ के अवार्ड-विनिंग फ्लैगशिप उत्पाद, योगीफाई के साथ अपनी एक्सक्लुसिव साझेदारी में सैमसंग का उद्देश्य उपभोक्ताओं को ‘टेक के तरीके’ से योगा करने में समर्थ बनाना है, जिसके लिए इसने सैमसंग टीवी के साथ दुनिया के पहले एआई इनेबल्ड योगा मैट को शामिल किया है। सैमसंग स्मार्ट टीवी पर योगीफाई ऐप द्वारा मार्गदर्शक क्लासेज़, व्यक्तिगत सत्रों, रियल-टाईम फीडबैक, और वैलनेस मॉनिटरिंग का लाभ हर किसी को मिलेगा।

इस ऐप में योगा के कंटेंट में 21 दिन के कार्यक्रम में तीन लेवल - बिगनर, इंटरमीडिएट, और एडवांस्ड हैं। इन्हें उपभोक्ताओं को समग्र अनुभव प्रदान करने के लिए हर लेवल के अनुरूप योगासानों के साथ तैयार किया गया है। योगीफाई में सेंसर की मदद से एआई-इनेबल्ड मैट गलत मुद्रा को फौरन पहचान लेता है और तत्काल फीडबैक प्रदान कर यूज़र को अपनी मुद्रा सही करने में मदद करता है। योगीफाई ऐप 2023 के सभी सैमसंग स्मार्ट टीवी, जैसे नियो क्यूलेड 4के और 8के टीवी, ओलेड टीवी, और क्रिस्टल 4के यूएचडी टीवी रेंज पर उपयोग किया जा सकेगा। यह जल्द ही पिछले टीवी मॉडलों के लिए भी उपलब्ध हो जाएगा।

सैमसंग में इंडिया कंज्यूमर एक्सपीरियंस टीम के प्रमुख दीपेश शाह ने कहा, ‘‘सैमसंग में हम समग्र स्वास्थ्य और फिटनेस के लिए उपभोक्ताओं की इच्छा को समझते हैं। योगा को उपभोक्ताओं तक पहुँचाने के लिए योगीफाई के साथ हमारी साझेदारी कनेक्टेड विश्व में शांति लाने के हमारे उद्देश्य का हिस्सा है ताकि डिवाईस और इनोवेशन एक बेहतर, ज्यादा व्यक्तिगत एवं ज्यादा इन्ट्यूटिव मल्टी डिवाईस अनुभव प्रदान कर सकें। सैमसंग टीवी की मदद से ग्राहक अपने घर पर ‘टेक के तरीके’ से योगाभ्यास कर सकते हैं, और तत्काल फीडबैक का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

SRI-Delhi (Samsung R&D Institute India-Delhi) ने सैमसंग के मेक फॉर इंडिया पहल के हिस्से के रूप में सैमसंग स्मार्ट टीवी पर ऐप लाने के लिए योगीफाई के साथ मिलकर काम किया। मुरलीधर सोमीसेट्टी, फाउंडर एवं सीईओ, वैलनेसिस इंडिया ने कहा, ‘‘योगीफाई में हम एआई का उपयोग कर योगा को हर किसी की जीवनशैली का हिस्सा बनाने के ग्लोबल मिशन पर हैं ताकि सभी के बीच शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को प्रोत्साहन मिले। टेलीविज़न सेगमेंट में अग्रणी, सैमसंग के साथ साझेदारी करके हम हर व्यक्ति का घर में योगा करने का अनुभव बेहतर बनाना और मजबूत प्रतिरक्षा के साथ स्वस्थ समुदाय बनाने के हमारे मिशन का प्रभाव बढ़ावा चाहते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन