SIAM की पहल पर SAFE ने विश्व पर्यावरण दिवस 2023 के मौके पर पर्यावरण के अनुकूल गतिविधियों का किया आयोजन

शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 6 जून 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैनुफैक्चरर्स (SIAM) की पहल सोसाइटी फॉर ऑटोमोटिव फिटनैस एण्ड एनवायरनमेन्ट ( SAFE) ने विश्व पर्यावरण दिवस 2023 का आयोजन किया। इस अवसर पर देश भर के ऑटोमोबाइल डीलरों एवं सर्विस स्टेशनों के सहयोग से पर्यावरण के अनुकूल ढेरों गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस साल के विश्व पर्यावरण दिवस की थीम प्लास्टिक प्रदूषण और इस विश्वस्तरीय समस्या से जूझने पर आधारित है। इसी उद्देश्य के साथ SIAM ने उद्योग जगत में स्थायित्व को बढ़ावा देने के लिए बड़े पैमाने पर जागरुकता अभियानों का आयोजन भी किया। इस मौके पर दिन भर ऑथोराइज़्ड सेंटरों पर वाहनों की पीयूसी जांच (पॉल्युशन अंडर कंट्रोल) की गई तथा कॉम्पलीमेंटरी पीयूसी सर्टिफिकेट बांटे गए। इसके अलावा SIAM ने उपभोक्ताओं को मुफ्त पौधे बांटे और पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर ज़ोर दिया। साथ ही लोगों को पर्यावरण के अनुकूल प्रथाओं का अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। अपने सभी सदस्यों के सहयोग से SIAM ने नई दिल्ली में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में “Imperatives of Sustainable Mobility: Towards Vision India@2047” विषय पर अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन भी किया। इस अवसर पर सरकार, कॉर्पोरेट्स, ओईएम एवं देश और दुनिया भर के विभिन्न उद्योगों से प्रख्यात प्रवक्ताओं से हिस्सा लिया। इन प्रवक्ताओं ने परिवहन के क्षेत्र में स्थायी भविष्य के मार्ग प्रशस्त किए और अपने अनुभव साझा किए।

श्री प्रशांत बैनर्जी, एक्ज़क्टिव डायरेक्टर, SIAM ने कहा, ‘‘हम '#BeatPlasticPollution की शक्तिशाली थीम पर विश्व पर्यावरण दिवस का जश्न मना रहे हैं। ैप्।ड परिवहन की स्थायी प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। प्लास्टिक प्रदूषण हमारी धरती के लिए बड़ा खतरा है और हम सभी की ज़िम्मेदारी है कि हम इस गंभीर समस्या को हल करने में योगदान दें। SIAM ऑटोमोटिव सेक्टर में प्लास्टिक व्यर्थ को नियन्त्रित कर पर्यावरण के अनुकूल विकल्पों को अपनाने तथा स्वच्छ एवं हरित भविष्य के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है। तो आइए  प्लास्टिक प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए एक जुट होकर प्रयास करें और अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए पर्यावरण को सुरक्षित बनाएं। SIAM के सभी सदस्य पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध हैं और हरित एवं स्थायी भविष्य के निर्माण के लिए विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय हैं। ये सामुहिक प्रयास पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में जागरुकता बढाने में मददगार होंगे और स्थायित्व की दिशा में साझा प्रतिबद्धता को बढ़ावा देंगे।


Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया