39वीं वार्षिक आम बैठक नई दिल्ली में किया आयोजित
शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 25 अगस्त 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। श्री संदीप कुमार गुप्ता, सीएमडी, गेल ने नई दिल्ली में गेल कॉर्पोरेट कार्यालय से #गेल (इंडिया) लिमिटेड की 39वीं वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों को संबोधित किया। इस अवसर पर गेल के निदेशक और स्वतंत्र निदेशक भी उपस्थित थे। बैठक में उन्होंने गेल की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला, जो भारत को गैस आधारित अर्थव्यवस्था की ओर ले जा रही है। उन्होंने गेल के विविध पोर्टफोलियो, जैसे पेट्रोकेमिकल्स, नेशनल गैस ग्रिड, ग्रीन हाइड्रोजन, सीएनजी, नवीकरणीय ऊर्जा जैसी स्वच्छ ऊर्जा में ऊर्जा परिवर्तन, 2040 तक नेटजीरो की दिशा में गेल के प्रयास, CSR आदि के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने गेल की विभिन्न व्यावसायिक गतिविधियों के संबंध में गेल की भविष्य की योजनाओं पर भी प्रकाश डाला। 39वीं एजीएम के दौरान शेयरधारकों ने गेल के व्यावसायिक परिणामों और गतिविधियों के बारे में भी अपने विचार साझा किए।
Comments