नोवा 9 ई-कॉमर्स पर नीरो 9 एडवांस्ड डिटॉक्सिफायर और एच2ओ करेक्टर किया लॉन्च

शब्दवाणी समाचार, बुधवार 23 अगस्त 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली।  नोवा 9 ई  कॉमर्स ने अपने  नीरो 9 एडवांस्ड  डिटॉक्सिफायर और एच2ओ कोरेक्टर सॉल्युशन को लॉन्च किया है. इस प्रोडक्ट को 'आयुर्वेद' और 'सिद्ध' जैसी इलाज विधियों के अनोखे संगम से तैयार किया गया है। ये इनोवेटिव एक्वा बूस्टर और एडवांस प्राकृतिक डिटॉक्सिफायर स्वास्थ्य और स्वस्थ जीवन की दुनिया में एक अनोखा समाधान लेकर आया है. ये हमें हमारी मॉडर्न लाइफस्टाइल के लिए जरूरी मिनरल और माइक्रो मिनरल्स उपलब्ध कराता हैं। नोवा 9 ने अपने नीरो 9 प्रोडक्ट को नई दिल्ली में लॉन्च किया। ये हेल्थ की दुनिया में अत्याधुनिक तकनीक और पारंपरिक ज्ञान के अनोखे संगम का गवाह है। नोवा 9 में हजारों साल पुराने आयुर्वेदिक सिद्धांतों और सिद्ध चिकित्सा विधियों का बेजोड़ मेल है. साथ ही इसका मिलन आज की आधुनिक साइंटिफिक दुनिया से किया गया है। ये खास प्रोडक्ट आपके शरीर को बेजोड़ एक्वा बूस्टर देता है. नैनो टेक्नोलॉजी का उपयोग करके शुद्ध एल्काइन पानी जेनरेट करता है. ये एक ऐसा प्रोडक्ट है जो स्वास्थ्य से जुड़ी चुनौतियों के लिए सबसे बढ़िया समाधान है।

Comments

Popular posts from this blog

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया