दिल्ली योग स्पोर्ट्स फाउंडेशन द्वारा कार्यक्रम आयोजित

शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 1 अगस्त 2023, दिल्ली योग स्पोर्ट्स फाउंडेशन द्वारा 29-30 जुलाई को आयोजित की गई दिल्ली राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता जिसमे लगभग  दिल्ली के 20 स्कूलो ने और कई 10 इंस्टिट्यूट के बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया इसमें से 30 स्पेशल बच्चों ने भी अपने शिक्षक राजू सर द्वारा अपनी उपस्थिति दर्ज कराई 250-300 बच्चों की उपस्तिथि रही. जिसमे 7 वर्ष से लेकर 60 वर्ष के प्रतिभागिओ ने भाग लिया विजेताओं को मैडल,ट्रॉफी, प्रणाम-पत्र द्वारा सम्मानित किया गया। बच्चों और उनके परिजनों से प्रतियोगिता का जायजा लिया सभी ने प्रतियोगिता के आयोजन को सफल बताते हुए तारीफ की।

दिल्ली योग स्पोर्ट्स फाउंडेशन के सचिव शिवम् मिश्रा ने बताया की इस प्रतियोगिता का आयोजन बच्चों को योगआसन खेल के रूप में आगे बढ़ने में मदद करेगा. और यहाँ से चयनित बच्चे राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए देहरादून जायेंगे. खास बात ये रही की पहली बार हमने स्पेशल बच्चों को भी सामान्य बच्चों के साथ प्रतियोगिता का अवाहन किया जिससे उन्हें वो बच्चे भी आगे बढ़ सके. कार्यक्रम में दिल्ली योग स्पोर्ट्स फाउंडेशन की अध्यक्ष शांता दास जी ने कुशल मंच संचालक किया. मुख्य जज श्री सौरभ गुप्ता जी, विकास जी एवं त्रिपी सहगल जी ने सभी खिलाडीयों का कुशल चयन किया. सम्मानित अतिथि श्री प्रवेश रत्न जी (विधायक प्रत्याशी पटेल नगर बीजेपी) श्री योगेश शर्मा जी (पूर्व अध्यक्ष डूसू) अरुण आर्य जी (समाज सेवी एवं सचिव जग कल्यान जन उत्थान परिषद्) ने सभी विजेताओं बच्चों को सम्मानित किया.

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया