पंजाबी सिंगर के शो में दर्शक झूमे

शब्दवाणी समाचार, बुधवार 23 अगस्त 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। देश के जाने-माने गायकों में से एक सतिंदर सरताज के गुड़गांव में हुए लाइव शो में आठ साल के छोटे बच्चे से लेकर सत्तर साल तक के बुजुर्ग दादा नाना जी भी झूमते नजर आए। ‘महफिल-ए-सरताज’ नाम से इस लाइव कंसर्ट कर के लोगों का सरताज ने करीब ढाई घंटे से जमकर मनोरंजन किया. आपको बता दें कि ‘सतिंदर सरताज’ कई ज्यादा हिट गाने गा चुके हैं. मगर उनका पहला गाना ‘साईं’ ही उनकी प्रसिद्धि की वजह बना था. ‘सतिंदर सरताज’ के लाइव कंसर्ट उनके पहनावे और उनके खास तरह से बैठकर गाने की वजह से चर्चा में रहते हैं , सरताज ने कम समय में ही दुनिया भर में ना जाने ही कितने लाइव कंसर्ट किए हैं, और हाल के वर्षों में उन्हे पंजाब में उभरे सबसे लोकप्रिय लोक गायक है. सरताज हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्म ‘द ब्लैक प्रिंस’ में भी लीड रोल के अलावा कई फ़िल्मों में एक्टिंग कर चुके है। इनके उल्लेखनीय डिस्कोग्राफी में चेरी वाला सरताज, रंगरेज़-द पोएट ऑफ़ कलर्स और हज़ारे वाला मुंडा शामिल हैं। दिल्ली से अपनी फैमिली और दोस्तो के साथ सरताज का यह शो देखने उनके पक्के फैन ऋषि मदान और दीपक बजाज बताते है सरताज के पहले गाने ‘साईं’ ने ही उनकी प्रसिद्धि देश विदेश तक फैला दी। दिल्ली से इस शो के लिए सरताज फैंस क्लब के  प्रमुख ऋषि मदान के साथ सुदर्शन, दीपक बजाज, दिनेश , और  क्लब के तीस मेंबर इस लाइव कंसर्ट में खास पोशाक में अपने स्टार सिंगर के पहनावे में देर रात तक शो में म्यूजिक लवर्स के साथ झूमते रहे। 

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया