अजना लेंस ने अजनाएक्सआर एसई और अजनाएक्सआर प्रो को किया लॉन्च

भारतीय कंपनी ने एडवांस्ड मिक्‍स्‍ड रियलिटी कंप्यूटर, अजनाएक्सआर एसई और अजनाएक्सआर प्रो लॉन्च किया। इसके साथ ही कंपनी ने वह तरीका बदलने का संकेत किया, जिससे लोग शिक्षा पाने और अपना कौशल बढ़ाने के लिए टेक्‍नोलॉजी से जुड़ेंगे 

शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 22 अगस्त 2023, नई दिल्ली। अजना लेंस, एक प्रमुख भारतीय एक्‍सआर कंपनी जोकि समाज को रहने के लिए एक बेहतर जगह बनाने हेतु अपने बदलाव लाने वाले नवाचारों के लिए मशहूर है, ने अपने नए नए प्रॉडक्ट, अजनाएक्सआर प्रो और अजनाएक्सआर एसई मिक्‍स्‍ड रियलिटी हेडसेट्स लॉन्च किए। इन आधुनिक उपकरणों को 15 अगस्त 2023 को लॉन्च किए जाने की तैयारी है। यह उपकरण सहज रूप से डिजिटल और फिजिकल दुनिया को आपस में जोड़कर इमर्सिव टेक्‍नोलॉजी में नए अध्याय की शुरुआत करेंगे। दुनिया का सबसे आधुनिक कम्‍प्‍यूटर भारत ने बना लिया है। 

अजना एक्सआर प्रो और अजनाएक्सआर एसई की पेशकश अजना लेंस के नवाचार के सफर का अहम पल है। ये हेडसेट्स इमर्सिव  टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र को पूरी तरह बदलने के लिए तैयार हैं।  अजनाएक्सआर प्रो में ड्यूल 2.1 इंच का डिस्प्ले है, जिसका जबर्दस्त रेजोल्यूशन 4560 x 2280 का है। यह डिवाइस 256 जीबी की स्टोरेज के साथ आता है और इसमें मजबूत 5500 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिससे यूजर्स बिना किसी रोक-टोक के घंटों इमर्सिव रियलिटी की दुनिया का लुत्फ ले सकें।

मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में इस लॉन्‍च इवेंट का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में  विभिन्न क्षेत्रों की दिग्गज हस्तियां मौजूद थीं। प्रतिष्ठित वक्ता, डिवेलपमेंट में एक खास विजन रखने वाले शख्स और प्रभावशाली विचारक ने इन महत्‍वपूर्ण उत्‍पादों का अनावरण देखा। इस कार्यक्रम को मिली शानदार सफलता तकनीक के क्षेत्र में नई-नई उपलब्धियां हासिल करने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। समाज की उभरती जरूरतों को पूरा करने के लिए कंपनी नए-नए प्रॉडक्ट्स बना रही है।    

अजनालेंस के को-फाउंडर और सीओओ श्री अभिजीत पाटिल ने नए लॉन्च किए गए डिवाइसेस की बदलाव करने की क्षमता पर खास जोर देते हुए कहा, “अजना लेंस में हम उस भविष्य की परिकल्पना करते है, जहां तकनीक समाज में सुधार कर सके और हमें और अधिक हासिल करने में मदद करे। हमारे अजनाएक्सआर एसई और अजनाएक्सआर प्रो डिवाइसेस उसी भविष्य की दिशा में एक कदम है। यह डिवाइस शिक्षा, प्रशिक्षण और मानव संसाधन के विकास की दिशा में अपनी क्षमता से बढ़कर प्रदर्शन करने की हमारी प्रतिबद्धता को सामने लाते हैं। यह दुनिया भर के सामने भारतीय उपकरणों के इनोवेशन की झलक पेश करते हैं। हमारा मकसद शिक्षा पाने और अपना कौशल बढ़ाने के तरीकों को बदलना है और ये उपकरण  भारत में हर व्‍यक्ति को स्किल-फर्स्‍ट बनाने के मकसद को दर्शाते हैं।

अजना लेंस का आविष्कार हार्डवेयर के अलावा कई जबर्दस्त प्लेटफॉर्म प्रदान करता है। कंपनी का प्रमुख प्रॉडक्ट अजना विद्या एक आधुनिक एक्सआर एक्सआर इकोसिस्टम है, जो एआर और वीआर की ताकत के जरिये सीखने के नए तरीके की परिकल्पना करता है। यह प्रोफेशनल्स और कारोबारियों को इमर्सिव ट्रेनिंग देने के साथ कई तरह के कौशल में दक्ष बनाता है। इससे उनकी प्रगति और विशेषज्ञता के नई राह खुलती है।

डिवेलपर्स के लिए अजना डिवेलपर हब (एडीएच) रचनात्मकता के लिए स्वर्ग है, जो जरूरी एसडीके, एपीआई के साथ डाक्युमेंटेशमन और ट्यूटोरियल्स ऑफर करता  है,  जो नए इमर्सिव कॉन्टेंट और अनुभवों को नए आकार में ढालने में सक्षम होते हैं। वहीं दूसरी ओर अजना पब्लिशर हब अपने कॉन्टेंट के लिए लेखकों को विचारशीलता और आंकड़े उपलब्ध कराकर प्रदर्शन के वास्तविक आंकड़े सामने लाता है। यह जुड़ाव का पैमाना तय करता है, जनसंख्या के लिहाज से जानकारियां प्रदान करता है और मार्केटिंग ट्रेंड और प्रदर्शन के मानक भी तय करता है।

यूजर्स इंटरनेट कनेक्शन के साथ किसी भी डिवाइस पर एक्सआर टूल्स या कंटेंट तक पहुंच हासिल कर सकते हैं, जिससे उन्हें अजना वर्कस्टेशन पर इमर्सिव लर्निंग का अनुभव सहज रूप से मिलता है। अजना लेंस की अपनी क्लाउड-बेस्ड कंप्यूटिंग सर्विस डिवाइस की क्षमता के दायरे का और विस्तार करती है।

अजना टैलेंट प्लेटफॉर्म एक्सआर कंटेंट और पोर्टफोलियो के प्रदर्शन के लिए एक प्रमुख प्लेटफॉर्म है, जो क्रिएटर्स को एक्सआर के क्षेत्र में प्रतिभाशाली व्यक्तियों की खोज कर रही कंपनियों से जोड़ता है। अजना लेंस का यह सफर केवल इमर्सिव टेक्नोलॉजी तक ही सीमित नहीं है। यह सफर संभावनाओं को नए सिरे से पारिभाषित करता है और भविष्य को प्रोत्साहित करता है, जहां सीमाएं महज एक पड़ाव बनकर रह जाती है। यह उन्नति और विकास अजना लेंस के अपने इमर्सिव अनुभवों को स्किल-फर्स्ट दृष्टिकोण के साथ नया आकार देने की लगातार प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इससे यह राष्ट्र की मजबूती और उसे प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाने की दिशा में योगदान देता है।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया