फिल्म समीक्षा : अकेली


शब्दवाणी समाचार, बुधवार 23 अगस्त 2023(फिल्म समीक्षक रेहाना परवीन) सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। फिल्म अकेली 25 अगस्त 2023 को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होने वाली बॉलीवुड थ्रिलर ड्रामा फिल्म है। जिसका निदेशन प्रणय मेश्राम ने किया है। इस फिल्म में नुशरत भरुचा लीड रोल में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में एक ऐसी भारतीय लड़की की कहानी दिखाई जायेगी जो ईराक के युद्ध क्षेत्र में फंसी है और अपने जीवन को बचाने के लिए संघर्ष करती है। फिल्म के मुख्य कलाकार नुसरत भरुचा, निशांत दाहिया, ताशी हलवी, आमिर बोटरॉस, राजेश जैस हैं। फिल्म में नुशरत भरुचा की अदाकारी बेहद अच्छी हैं। इस फिल्म को सिनेमा घरों में परिवार व् दोस्तों के साथ जाकर देखा जा सकता है। मैं इस फिल्म को पांच में से चार स्टार देती हूँ।


Comments

Popular posts from this blog

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया