25 सितम्बर को होगा आगरा मे जनसंवाद एवं हस्ताक्षर अभियान

शब्दवाणी समाचार, शनिवार 23 सितम्बर 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। लोकमंगलकारी परम पुनीत ग्रंथ श्री राम चरित्र मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ का दर्जा दिलाने के लिए जय बजरंग सेना ने पूरे देश में मुहिम छेड़ रखी है इसी क्रम में 25 सितंबर को आगरा के मीना बाजार में  हस्ताक्षर अभियान के साथ जन संवाद कार्यक्रम रखा गया है आगरा के मीना बाजार में जगद्गुरु रामस्वरूपा नन्द जी महाराज की राम कथा भी चालू है श्रीमती अर्चना नितिन उपाध्याय ने बताया की जगत गुरु देव भगवान के आशीर्वाद और कामतानाथ भगवान की प्रेरणा से हमें इस पुनीत कार्य को करने का मौका मिला है इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनेक हिंदू संगठनों के साथ कामतानाथ प्रमुख द्वारा के अधिकारी एवं श्री राम चरित्र मानस के राष्ट्रीय संरक्षक पूज्य संत श्री डॉ मदन गोपाल दास जी मुख्य वक्ता के रूप में होंगे इसी के साथ नितिन उपाध्याय राष्ट्रीय अध्यक्ष, ऋषि त्रिवेदी राष्ट्रीय संगठन मंत्री, संजय जाट राष्ट्रीय प्रवक्ता के साथ हजारों बजरंगी भाई एवं बहने, माताएँ उपस्थित रहेगी अर्चना उपाध्याय ने बताया कि आज तक हमें प्रेम की निशानी किताबों मे ताजमहल को बताया गया है  प्रेम की निशानी राम सेतु है 

जो प्रभु राम ने माता सीता के लिए आदिवासी बनवासी भालू बंदरों के साथ मिलकर रावण से विजय पाने के लिए बनाया था भगवान राम के राज्य में कभी जात-पात ऊंच नीच भेदभाव नहीं था अगर ऐसा होता तो केवट राज प्रभु राम के परम मित्र ना होते और माता शबरी के झूठे बेर भगवान राम ना खाते कुछ राजनीतिक लोगों ने अपनी राजनीतिक रोटियां सीखने के लिए हमें आपस में बाट कर रखा है हमारा संकल्प है सभी हिंदुओं को एक करना भारत हिंदुओं का देश है यह हिंदू राष्ट्र ही है इसे भी कानूनी रूप से हिंदू राष्ट्र का दर्जा दिलाना जय बजरंग सेना एवं अखिल भारत हिंदू महासभा का मुख्य उद्देश्य है श्री रामचरितमानस हमें जीवन जीने की शैली सीखती है भाइयों में किस प्रकार का प्रेम हो, परिवार किस प्रकार चलना चाहिए, माता-पिता की आज्ञा मानना एवं गुरुओं की आज्ञा मानना यह सभी हमें रामचरितमानस सीखती है हम अपने जीवन में अगर 10% भी रामायण का अनुसरण करें तो परिवार कभी टूट नहीं सकता घर-घर रामायण हर घर रामायण यही जय बजरंग सेवा का नारा एवं मुख्य उद्देश्य है!

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया