श्री धार्मिक लीला कमिटी ने लाल किला मैदान में रामलीला का भूमि पूजन किया
शब्दवाणी समाचार, बुधवार 27 सितम्बर 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। श्री धार्मिक लीला कमिटी लाल किला मैदान मे 24 सितंबर 2023 को 100 वर्ष रामलीला का भूमि पूजन आयोजन किया। रामलीला का आयोजन 15th अक्टूबर 2023 से शुरू होगी। रामलीला का भूमि पूजन राष्ट्रगान के साथ ध्वजारोहण के साथ अमृतकाल महोत्सव के 75 साल मनाया धीरज धर गुप्ता, महासचिव द्वारा आयोजित मुख्य अतिथि केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान थे। भारतीय गायक और एम.पी मनोज तिवारी, सांसद मुख्तार अब्बास नकवी, डॉ.हर्षवर्धन, मेयर शेली ओबेरॉय, सौरव भारद्वाज विधायक,प्रह्लाद सिंह शैनी विधायक, शाहनवाज हुसैन, अलका लांबा, बिंदुदार सिंह, आदेश गुप्ता, विजय गोयल, अतुल गुप्ता, नवरतन अग्रवाल, निदेशक बीकानेरवाला फूड्स प्राइवेट लिमिटेड, गौरव गुप्ता चार्टर अध्यक्ष-लायंस क्लब दिल्ली वेज।(GTTCI के संस्थापक और अध्यक्ष) विभिन्न देशों के एमएनई राजदूत और राजनयिक भी हुए शामिल-कावाज़ु कुनिहिको मंत्री और मिशन के उप प्रमुख डीसीएम जापान (जापान दूतावास), महामान्य अरुण कुमार हार्डीन सूरीनाम के राजदूत, कन्हिया लाल गंजू कॉमरोज़ की मानद परिषद.आदि उपस्थित थे।
Comments