विश्व सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप राजीव शर्मा का दिल्ली एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत
◆ भारत मां के जयकारे लगाकर राजीव शर्मा का किया स्वागत
शब्दवाणी समाचार, रविवार 24 सितम्बर 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली।दिल्ली के राजीव शर्मा ने दक्षिण कोरिया में आयोजित BWF विश्व सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के 55+ वर्ग में जीत हासिल कर इतिहास रचा। फाइनल में उन्होंने ताइपे के लियू एन होर्ग को हराया।राजीव शर्मा दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे तो उनके स्वागत के लिए काफी संख्या में रिश्तेदारों के साथ-साथ विभिन्न संस्थाओं के सदस्य उपस्थित थे जिसमें मुख्य रुप से फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा, अध्यक्ष राकेश यादव, महासचिव रजिंदर शर्मा, सतपाल सिंह मंगा, संजीव गुप्ता, यश, अनिल सहित अनेक लोग उपस्थित थे। जब राजीव शर्मा एयरपोर्ट से बाहर निकले तो जोर-जोर से भारत माता की जय जयकारा लगाने शुरू कर दिए और उन्हें फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया।
इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा ने कहा बड़ी खुशी की बात है। किस प्रकार राजीव जी ने यह मेडल जीतकर भारत का विदेशों में तिरंगा फहराया है और उन्होंने कहा हम चाहते हैं वह आगे आने वाले समय में हमारी युवा पीढ़ी को अपना अनुभव दे जिससे वह भी इसी प्रकार मेडल जीतकर भारत की शान में और चार चांद लगाएं।
राजीव शर्मा ने कहा बड़ी खुशी की बात है जिस प्रकार उनका भारत की धरती पर आते ही उनका इतना मान सम्मान किया गया वह इस खुशी के क्षणों को कभी भूल नहीं पाएंगे। बता दें कि यह चैंपियनशिप हर 2 साल में आयोजित की जाती है। यह वरिष्ठ आयु वर्गों में पुरुष, महिला सिंगल्स,डबल्स और मिक्सड डबल्स मैचों की चैंपियनशिप है। राजीव ने अब तक 6 सीनियर विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने मलेशिया में विश्व चैंपियनशिप डबल्स 35+ कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता था।
Comments