स्विस ब्यूटी ने पेश किया लिपस्टिक ऑफ इंडिया

• भारतीय स्किन टोन के लिए इस लिपस्टिक के 30 अलग-अलग शेड्स पेश किए गए हैं

• भारतीय मौसम में 12 घंटे के स्टे के साथ, यह लिपस्टिक वॉटरप्रूफ और ट्रांसफर प्रूफ है, जिससे दिनभर इसे लगाए रखना आसान और सुविधाजनक है।

• एप्रीकॉट ऑयल और विटामिन ई के साथ यह लिपस्टिक बेहतरीन नमी देती है।

• यह नई लिपस्टिक रेंज ट्रायल तथा मिनी पैक्‍स में भी उपलब्ध है।

• ग्राहक इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से खरीद सकते हैं। 

शब्दवाणी समाचार, सोमवार 19 सितम्बर 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। मशहूर भारतीय कलर कॉस्मैटिक्‍स ब्रांड स्विस ब्यूटी ने ‘द लिपस्टिक ऑफ इंडिया’ के रूप में द होल्ड मी मैट लिक्विड के साथ इस साल का अपना सबसे बड़ा लॉन्च किया। भारतीय त्वचा के अनुसार बनाई गई यह मेड इन इंडिया लिपस्टिक ढेर सारी खूबियों और बेजोड़ कीमत पर लिपस्टिक के मानकों को नए सिरे से परिभाषित करेगी। विटामिन ई और एप्रीकॉट ऑयल के साथ यह लिपस्टिक, नॉन-ड्राइंग मैट फिनिश, गहरी नमी और भारतीय मौसम में 12 घंट स्टे के साथ आती है। ‘द लिपस्टिक ऑफ इंडिया’ 30 खूबसूरत शेड्स में आती है। इसके शानदार टेक्सचर को अधिकतम परिणाम और मैट फिनिश देने के लिए बड़ी ही सटकीता से तैयार किया गया है। इन सबके अलावा, यह प्रोडक्‍ट डर्मेटोलॉजिकली टेस्‍टेड है और ब्रांड पेटा प्रमाणित एनिमल टेस्ट-फ्री है। इस वजह से होल्ड मी मैट लिपस्टिक एक सुरक्षित पसंद है। सिर्फ 429 रुपए की कीमत में, नई लॉन्च की गई यह लिपस्टिक रेंज बहुत कमाल की है और सुंदर दिखने की चाहत रखने वालों के लिए इसे एक किफायती लक्ज़री बनाती है। 

यह लिपस्टिक रेंज स्विस ब्यूटी की आधिकारिक वेबसाइट, नायका, अमेज़ॉन, परपल, मिंत्रा और अन्य मार्केटप्लेस पर उपलब्ध है। इस ब्रांड के बीएफएफ, सेलिब्रेशन मॉल, उदयपुर और एलांटे मॉल, चंडीगढ़ में ब्रांड के ईबीओ से खरीद सकते हैं। इसके साथ ही वे दस भारतीय शहरों के रिटेल स्‍टोर्स से भी इसे खरीद सकते हैं। ब्रांड ने जल्द ही दूसरे मार्केटप्लेसेस तथा शहरों में भी इसे लाने की योजना बनाई है। यह पहली बार है जब स्विस ब्यूटी ने किसी भी प्रोडक्ट के ट्रायल और मिनी पैक की पेशकश की है। ‘द होल्ड मी मैट लिपस्टिक’ के मिनी पैक्‍स उसकी वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे, वहीं ‘द होल्ड मी मैट लिपस्टिक’ के 3 मिनी के साथ एक ट्रायो पैक कई मार्केटप्लेस तथा वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। इससे ग्राहकों को फुल साइज खरीदने से पहले उसके सैंपल तथा कई सारे शेड्स आजमाने का मौका मिलेगा। इस नए लॉन्च के साथ, स्विस ब्यूटी ने 1500 से अधिक एसकेयू की अपनी मौजूदा रेंज में एक और प्रोडक्ट शामिल कर लिया है। इस ब्रांड की लिपस्टिक कैटेगरी में काफी तेजी देखी गई है और भारत के अलग-अलग क्षेत्रों तथा उम्र के ग्राहकों ने इसे काफी पसंद किया है। ‘होल्ड मी मैट लिपस्टिक’ के लॉन्च के साथ, यह ब्रांड मेकअप के सभी शौकीनों के लिए एक जाना-माना नाम बनना चाहता है, चाहे वो किसी भी उम्र, शहर, स्किन कलर, बॉडी शेप या फिर पृष्ठभूमि के हों। लिक्विड लिपस्टिक के खूबसूरत, बोल्ड और सौम्य रंग, ताकत और हिम्मत का प्रतीक है, जोकि मेकअप के हर दीवाने को अपनी स्किन के साथ खुश रहने का आत्मविश्वास देता है। 

साहिल नायर, सीईओ, स्विस ब्यूटी का कहना है हमें अपने इस साल के सबसे महत्वाकांक्षी लॉन्च- ‘होल्ड मी मैट’ लिपस्टिक रेंज को पेश करते हुए खुशी का अनुभव हो रहा है। यह नया कलेक्शन, मेकअप के दीवाने भारतीयों और उनकी जरूरतों के अनुसार खासतौर पर प्रोडक्ट लाने के हमारे संकल्प को दर्शाता है। इसे हमने ‘द लिपस्टिक ऑफ इंडिया’ नाम दिया है, क्योंकि इस प्रोडक्ट को भारतीय स्किन टोन, उनकी पसंद-नापसंद, अलग-अलग मौसम, नमी, बेहतर परिणामों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इसके साथ ही इस पर काफी शोध किया गया कि मेकअप के दीवानों को आखिर क्या चाहिए। 30 आकर्षक शेड्स, लॉन्ग लास्टिंग मैट फिनिश और गहरी नमी देने के साथ, ‘होल्ड मी मैट’ सिर्फ लिपस्टिक नहीं है; बल्कि यह देशभर में हिम्मत और आत्मविश्वास के बदलावकारी सफर को दर्शाती है। हमने कई ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर इसे लॉन्च किया है, हमारा मानना है कि यह लिपस्टिक रेंज हर जगह मेकअप के दीवानों के लिए सौंदर्य के सशक्तिकरण का प्रतीक बन जाएगी। होल्ड मी मैट रेंज स्विस ब्यूटी की आधिकारिक वेबसाइट, नायका, अमेज़ॉन, पर्पल, मिंत्रा और कई अन्य मार्केटप्लेस के साथ-साथ उदयपुर और चंडीगढ़ में ब्रांड के ईबीओ और दस भारतीय शहरों में रिटेल स्‍टोर्स पर उपलब्ध है। जल्‍द ही इसका विस्‍तार दूसरे मार्केटप्लेस और क्षेत्रों में करने की योजना है।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया