रैपिडो ने ड्रॉप लोकेशन फीचर किया लॉन्च

◆ देश भर में बाईक टैक्सी के अनुभव को भरोसेमंद एवं सुविधाजनक बनाने के लिए

शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 26 सितम्बर 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। भारत के प्रमुख बाईक टैक्सी प्लेटफॉर्म रैपिडो ने अपने कैप्टन्स को सशक्त बनाने और अपने राइडरों को लास्ट-माईल कनेक्टिविटी का सहज अनुभव प्रदान करने के लिए देश भर में ‘ड्रॉप लोकेशन फीचर’ का लॉन्च किया है। इस नए फीचर के साथ कैप्टन्स राइड स्वीकार करने से पहले ही राइडर की ड्रॉप लोकेशन जान सकते हैं, और सोच-समझ कर फैसला ले सकते हैं कि वे राइड की रिक्वेस्ट को स्वीकार करना चाहते हैं या नहीं। इससे कैंसीलेशन की संभावना कम हो जाएगी तथा राइडर एवं कैप्टन दोनों राइड शेयरिंग का सहज एवं भरोसेमंद अनुभव पा सकेंगे। 

इस नए फीचर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए पवन गुंटुपल्ली, सह-संस्थापक रैपिडो ने कहा रैपिडो में हम देश के लाखों लोगों को परिवहन के भरोसेमंद एवं सुविधाजनक समाधान उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसी दृष्टिकोण के साथ हम नया ‘ड्रॉप लोकेशन फीचर’ लेकर आए हैं। अपने कैप्टन्स को ज़रूरी जानकारी उपलब्ध कराकर हम सुनिश्चित करते हैं कि हमारे राइडर हर बार जब भी रैपिडो को चुनें, राइड का सहज अनुभव पा सकें। यात्रियों के लिए फायदे स्पष्ट हैं। कैप्टन्स को ड्रॉप लोकेशन के बारे में पहले से पता चल जाता है, जिससे राइड के कैंसिल होने और असुविधा या गलतफहमी की संभावना कम हो जाती है। राइड स्वीकार होने से राइडर को भी आत्मविश्वास मिलता है और राइड सहजता से पूरी हो जाती है। रैपिडो का ‘ड्रॉप लोकेशन फीचर’ राइडर के लिए पूरी प्रक्रिया को आसान और सहज बना देता है। 

उन्हें इस बात की चिंता नहीं सताती कि कहीं कैप्टन आखरी समय में राईड को कैंसिल न कर दें। इस तरह उनकी यात्रा अधिक भरोसेमंद और सुविधाजनक बन जाती है। साथ ही यात्री यह जानकर भी निश्चिन्त रहता है कि कैप्टन को ड्रॉप लोकेशन के बारे में  जानकारी है। इस तरह कैप्टन अपने रूट की योजना बनाकर सुनिश्चित कर सकते हैं कि राइडर आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच जाएं। हालांकि ‘ड्रॉप लोकेशन फीचर’ किसी भी तरह रैपिडो के उपभोक्ता की गोपनीयता के साथ समझौता नहीं करेगा; उनकी जानकारी पूरी तरह से सुरक्षित रहेगी। ‘ड्रॉप लोकेशन फीचर’ यूज़र को सुरक्षा एवं बेहतर अनुभव प्रदान करने के रैपिडो के प्रयासों की दिशा में उल्लेखनीय कदम है। इस फीचर के साथ कैप्टन राईड स्वीकार करने से पहले, दूरी, यातायात की स्थिति, समय की बाधाओं आदि सभी कारकों के बारे जानकारी पाकर सुनिश्चित कर सकते हैं वे इस सर्विस के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। 

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया