मेरी माटी मेरा देश अभियान चलाया

शब्दवाणी समाचार, वीरवार 7 सितम्बर 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। भजनपुरा में भाजपा जिला मंत्री भुवनेश सिंघल ने बी ब्लॉक शक्ति केंद्र की समिति 13, 14 व 15 पर मेरी माटी मेरा देश अभियान चलाया। अभियान के तहत प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा गुमनाम शहीदों की स्मृति में कर्तव्य पथ इंडिया गेट पर बनाये जाने वाले अमृत वाटिका के लिए हर घर से कलश में माटी एकत्रित की व अमृत वाटिका के विषय में लोगों को जानकारी दी। भुवनेश सिंघल ने कहा कि देश के गुमनाम शहीदों के लिए अमृत वाटिका बनाने का लक्ष्य लेकर और हर घर से मिट्टी एकत्रित करके आम जनमानस की भावनाओं को जोड़ने का एक बड़ा कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जा रहा है। इस अभियान में अपने घर की मिट्टी अर्पण करके अपने शहीदों के प्रति लोगों की भावनाएं जुड़ रही हैं। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष राजसिंह रज्जु, समिति अध्यक्ष व जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा नरेन्द्र मोरल, जिला मंत्री महिला मोर्चा पूजा कौशिक, समिति अध्यक्ष किशोरी लाल, बृजपाल, विदित कौशिक, राजेश पाल व वैभव आदि विशेष रूप से रहे।

Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी