उषा केबल ने रेलवे एवं मेट्रो के लिए सिगनलिंग केबल को किया इंट्रोड्यूस

शब्दवाणी समाचार, सोमबार 18 सितम्बर 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। उषा केबल इंडस्ट्रीज ने अपने ब्रांड उषा केबल रेलवे मेट्रो के लिए सिगनलिंग केवल मैं सुधार करते हुए मार्केट में उतारा कंपनी के निदेशक श्री अमन गुप्ता ने कहा की कंपनी इस केबल का निर्माण काफी समय से करती आ रही है जिसकी भारी डिमांड को देखते हो कंपनी ने इसमें और अच्छी क्वालिटी मैं  सिगनलिंग केबल को बाजार में उपलब्ध  कर दिया है। साथ ही कंपनी ने टेंट डेकोरेटर केबल कॉपर रबराइस पीवीसी केबल को भी बाजार में उतारा है यह केबल LAC पर भी कार्य करता है उषा की अल्युमिनियम एवं कॉपर केबल- 30 डिग्री टेंपरेचर को भी सहन कर सकता है यह केबल एफ आर एस में आती है। उन्होंने कहा की एरियल बच  केबल और हाउस वायरिंग केबल की डिमांड विगत वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष अच्छी बढ़ोतरी हुई है। कंपनी ने ट्रांसपेरेंट फैंसी लाइट केबल जो की चीन से  आती थी उसका भी निर्माण भारत में ही कर रही है और यह केबल भारत के सभी बड़े बाजारों में उपलब्ध है।

Comments

Popular posts from this blog

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया