BOP.IN ने डॉ विवेक बिन्द्रा के साथ आयोजित किया रियल एस्टेट कॉन्क्लेव

शब्दवाणी समाचार, वीरवार 28 सितम्बर 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। भारत के रियल एस्टेट कन्सलटेन्सी सेक्टर में जाने-माने नाम बीओपी.इन रिएल्टी प्राइवेट लिमिटेड ने देश के सबसे प्रतिष्ठित रियल एस्टेट कार्यक्रम 'इंडियाज़ बिगेस्ट रियल एस्टेट कॉन्क्लेवÓ का आयोजन किया। इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन 27 सितम्बर 2023 को नई दिल्ली के अगस्त क्रान्ति मार्ग पर स्थित सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में किया गया। जिसमें 2000 हितधारकों ने हिस्सा लिया।  कार्यक्रम के दौरान प्रतिष्ठित प्रवक्ता डॉ विवेक बिन्द्रा द्वारा एक्सक्लुज़िव प्रेरक सत्र का आयोजन भी हुआ। बीओपी.इन रिएल्टी प्रा. लिमिटेड ने उद्योग जगत में पहले प्रेरक एवं बदलावकारी सत्र के आयोजन के साथ इतिहास रच दिया। यह कार्यक्रम गेम-चेंजिग प्लेटफॉर्म साबित हुआ, जहां उत्तर भारत के विभिन्न क्षेत्रों से आए उपस्थितगणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस  आयोजन ने हितधारकों को नेटवर्किंग, सीखने एवं साझेदारियों के अनूठे अवसर प्रदान किए। गौरतलब है कि सम्मेलन के दौरान हर बुकिंग के साथ प्रोमोशन के तहत कार के उपहार सहित कई आकर्षक ऑफर्स भी पेश किए गए।  

बीओपी.इन रिएल्टी प्राइवेट लिमिटेड ने गौड़ ग्रुप के सहयोग ने उद्योग जगत के साझेदारों का लाभान्वित करने के लिए कई अनूठी योजनाओं का भी अनावरण किया। इन योजनाओं का अनावरण उद्योग जगत की चुनौतियों को दूर करने एवं विकास को बढ़ावा देने की दिशा में उल्लेखनीय कदम है। सम्मेलन के दौरान उद्योग जगत की चुनौतियों पर रोशनी डाली गई और इनके लिए संभावी समाधान पेश किए गए। उपस्थितगणों ने कारोबार की स्थायी प्रथाओं के लिए आधुनिक रणनीतियों पर विचार प्रस्तुत किए।  'रियल एस्टेट सम्मेलन, रियल एस्टेट उद्योग के लिए महत्वपूर्ण आयोजन रहा। हमें गर्व है कि उत्तर भारत से 2000 हितधारक इस मंच पर एकजुट हुए। डॉ विवेक बिन्द्रा का प्रेरक सत्र गेम-चेंजर साबित हुआ जिसने उद्योग जगत में नए मानक स्थापित किए। इस आयोजन ने रियल एस्टेट सेक्टर में विकास एवं उत्कृष्टता को बढ़ावा देने की हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि की। श्री गौरव मावी, सह-संस्थापक, बीओपी गु्रप ने कहा।  बीओपी.इन रिएल्टी प्रा. लिमिटेड के 'इंडियाज़ बिगेस्ट रियल एस्टेट कॉन्क्लेव ने न सिर्फ एक मिसाल कायम की है, बल्कि भारत की राजधानी में रियल एस्टेट उद्योग पर सकारात्मक प्रभाव भी उत्पन्न किया है। कार्यक्रम की सफलता उद्योग जगत के लिए कंपनी की योजनाओं की पुष्टि करती है।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन