G20 की अध्यक्षता कर पूरी दुनिया को नई राह दिखाया भारत : राजीव कुमार जायसवाल

शब्दवाणी समाचार, रविवार 10 सितम्बर 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। नेशनल पीपल्स पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राजीव कुमार जायसवाल मीडिया से हर मुद्दे पर बातचीत करने में माहिर है । मीडिया द्वारा एक इंटरव्यू में पूछे गए प्रश्न जी - 20 पर कुछ इस प्रकार जवाब देते हुए कहते है की भारत जी- 20 की अध्यक्षता कर रहा है. आगामी 9 और 10 सितंबर को दिल्ली में जी20 नेताओं का शिखर सम्मेलन होगा.  राजीव कुमार जायसवाल ने भारत के समक्ष उन अवसरों पर बात की, जिनसे पीएम मोदी को वैश्विक मुद्दों को सुलझाने में मदद मिली। भारत के लिए जी-20 की अध्यक्षता एक ऐतिहासिक पल है. इस वैश्विक संगठन की अध्यक्षता संभालकर भारत कई वैश्विक मुद्दों को सुलझाने में मदद कर रहा है. फिर चाहे वह बहुपक्षीय विकास बैंकों (एमडीबी) में सुधार हो, जी20 में अफ्रीकी यूनियन को शामिल करना हो या फिर क्लाइमेट चेंज पर फोकस. इस साल जी20 की अगुवाई कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सफलतापूर्वक यह सुनिश्चित किया है कि भारत 'ग्लोबल साउथ' की समस्याओं के समाधान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए। नेशनल पीपल्स पार्टी हमेशा से ही देश की एकता ,अखंडता ,एकजुटता, समरसता को बनाए रखने में बढ़ चढ़कर कदम उठाता है। पर G20 की बैठक का स्वागत करते हुए। हर देश के विकास में हुए निर्णय का समर्थन करता है।

Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी