103वॉं अश्विन मास नवरात्रि मेला अखण्ड दिव्य ज्योति प्रकाश से श्री संतोषी माता मंदिर, हरि नगर मे हो रहा है

शब्दवाणी समाचार, बुधवार 17 अक्टूबर 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। शारदीय नवरात्रों के महापर्व का आयोजन रविवार, 15 अक्तूबर, 2023 से रविवार, 22 अक्तूबर, 2023 से 103वॉं अश्विन मास नवरात्रि मेला अखण्ड दिव्य ज्योति प्रकाश से श्री संतोषी माता मंदिर, हरि नगर, नई दिल्ली में बडे ही आकर्षक रूप में शारदीय नवरात्रों का श्रीगणेश किया गया। इस पावन अवसर पर अनन्त कोटि अनन्त कोटि ब्रह्माण्डात्मक प्रपन्य की अधिष्ठान भूता, सच्चिदानंदारूपा भगवती सिद्धेश्वरी मॉं संतोषी मंदिर के प्रारंगण में संपूर्ण विश्व को बल-बुद्धि व सरसता प्रदान करने वाली जो सदैव ही भक्तों के हृदय में शान्त स्वभाव और सौम्य रूप में विराजमान मॉं संतोषी, मॉं दुर्गा, मॉं सरस्वती, श्री सद्गुरू जी एवं सदद्वगुरु मॉं की प्रतिमाओं के साक्षात दर्शन कर भोक्तजनों  ने अपनी मनोकामाओं को पूर्ण करने की प्रार्थना की और माता जी चौकी जोकि दिन मंगलवार, शुक्रवार तथा रविवार को स्थापित की जाती है का पूर्ण रूप से अवसर प्राप्त कर सभी भक्तजनों ने अपनी व्यथाओं, समस्याओं को लेकर मॉं की चौकी में हाजिरी देकर अपनी समस्त समस्याओं से छुटकारा प्राप्त करने का भी अवसर प्राप्त किया ।   

मॉं संतोषी के भक्त एवं दर्शनार्थियों ने सच्ची श्रद्धा, सच्चे मन से पूजापाठ व उपवास रखते है उनके लिए विशेष व्यवस्था का प्रबंध किया जाता है । भक्तों के लिए माता संतोषी जी मंदिर के द्वारा 24 घंटे खुले रहते हैं  जिससे मॉं के भक्तों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पडे । भक्तों के लिए भंडारे का भी प्रबन्ध किया गया है, जिसमें प्रत्येक वर्ष की भांति लगभग 8-10 हजार भक्तों के लिए प्रसाद वितरण की विशेष व्यवस्था का रखा गया है। हर्ष का विषय है कि 15 अक्तूबर, 2023 से रविवार, 22 अक्तूबर, 2023 से 103वॉं अश्विन मास नवरात्रि मेला के आयोजन पर पुलिस प्रशासन एवं अन्य सभी भक्तजनों बड़े ही सौहार्दपूर्वक सहयोग किया । उक्त समारोह में किस भी प्रकार की कठिनाई भक्तजनों के समक्ष में उत्पन्न नहीं हुई ।  इस व्यवस्था के लिए प्रसिद्ध सिद्धेश्वरी संतोषी माता के संचालक एवं संयोजकों की ओर से आप सभी का सहृदय से धन्यवाद करते हैं। 

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया