देश के 20 से ज्यादा राज्यों तक पहुंची PickMyWork

यह गिग प्लेटफॉर्म डिजिटल व्यवसाय को राष्ट्रव्यापी स्तर सक्षम पर बना रहा हैI

इस विस्तार से 8 लाख से ज्यादा गिग वर्कर को सफलतापूर्वक शामिल करने में मदद मिली हैI

प्लेटफॉर्म द्वारा किए जा रहे विस्तार से रोजगार और उद्यमिता के लिए नए अवसरों को बढ़ावा मिलेगा

शब्दवाणी समाचार, शनिवार 7 अक्टूबर 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, गुरुग्राम। उपयोगकर्ताओं को अपने साथ जोड़ने में डिजिटल व्यवसायियों की मदद करने वाले गिग प्लेटफॉर्म ‘PickMyWork’ ने अपने व्यापक विस्तार की घोषणा की है। यह प्लेटफॉर्म अब देश के 20 से ज्यादा राज्यों में अपनी पहुंच बना चुका है। कंपनी ने अपनी शुरुआत से ही भौगोलिक रूप से तेज विस्तार दर्ज किया है और इससे उसे 8 लाख से ज्यादा गिग वर्कर से सफलतापूर्वक जुड़ने में मदद मिली है। इससे रोजगार और उद्यमिता के लिए अवसर मजबूत हुए हैं।

PickMyWork ने विभिन्न राज्यों में बड़ी तादाद में गिग वर्कर उपलब्ध कराए हैं। 12 प्रतिशत गिग वर्कर के साथ महाराष्ट्र इस मामले में आगे है। इसके बाद 10 प्रतिशत के साथ उत्तर प्रदेश का स्थान है। कर्नाटक के लिए यह आंकड़ा 8 प्रतिशत है, जिसके बाद दिल्ली और आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना, हरियाणा और पंजाब का स्थान है। देश के मुख्य हिस्सों में अपनी मजबूत स्थिति कायम करने की जरूरत को ध्यान में रखते हुए PickMyWork ने ज्यादा जरूरतमंद राज्यों की पहचान की है। ये राज्य उन मुख्य बाजारों का प्रतिनिधित्व करते हैं, जहां PickMyWork की लोकप्रियता ज्यादा है, जिससे डिजिटल व्यवसायों और गिग वर्कर के विकास को समान रूप से बढ़ावा देने में मदद मिलती है।

PickMyWork के विद्यार्थी बद्दीरेड्डी ने भौगोलिक विस्तार पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ‘PickMyWork की शानदार वृद्धि एक मजबूत रुझान का प्रतिनिधित्व करती है, जो आज की अर्थव्यवस्था में एक परिवर्तनकारी शक्ति के तौर पर गिग वर्क की व्यापक स्वीकार्यता को स्पष्ट करती है। हम न सिर्फ विस्तार कर रहे हैं बल्कि एक ऐसे औद्योगिक कार्य क्षेत्र के नए युग की शुरुआत कर रहे हैं जहां स्वायत्तता और अवसर एक साथ आगे आते हैं। PickMyWork परिवार के हरेक सदस्य के अटूट समर्पण के बगैर हमारी यह यात्रा संभव एवं सफल नहीं होती। श्रेष्ठता और उत्कृष्टता के प्रति उनके निरंतर प्रयासों की वजह से ही हमें सफलता मिली है। इस बेमिसाल आधार के साथ हम न सिर्फ आश्वस्त हैं बल्कि हम और ज्यादा राज्यों में भी पहुंच बनाने, पूरे देश में गिग वर्कर और व्यवसायों को सक्षम बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

सभी के लिए आसान पहुंच सुनिश्चित करने के प्रयास में PickMyWork अब 7 क्षेत्रीय भाषाओं में सेवाएं मुहैया कराता है। इस समावेशी दृष्टिकोण से विविध लोगों की जरूरतें पूरी करने, भाषाई दीवार तोड़ने और व्यापक उपयोगकर्ता आधार के लिए रोजगार तैयार करने के लिए प्लेटफॉर्म की प्रतिबद्धता का पता चलता है। इसके अलावा, प्लेटफॉर्म ने प्रमुख डिजिटल ब्रांडों को उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली एनसीआर समेत प्रमुख राज्यों में पहुंच बढ़ाने में मदद प्रदान की है।

PickMyWork पूरे भारत में व्यवसायियों को अपनी पहुंच बढ़ाने और गिग वर्कर तथा ग्राहकों से जोड़ने में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है और उसे इसमें लगातार सफलता मिल रही है। कई राज्यों में अपनी शानदार उपस्थिति और गिग वर्कर के सशक्तिकरण के साथ PickMyWork डिजिटल गिग अर्थव्यवस्था में मददगार है।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया