अमेजन एक्सपीरिएंस एरेना के साथ हुई उत्सव की शुरुआत; दिल्ली में दिखी अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2023 की झलक

अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2023 8 अक्टूबर की आधी रात से शुरू हो रहा है, प्राइम मैंबर्स को मिलेगा 24 घंटे का प्राइम अर्ली एक्सेस।

सभी श्रेणियों में होंगे नए लॉन्च: ग्राहक स्मार्टफोन, फैशन एंड ब्यूटी, लार्ज अप्लायंसेस एवं टीवी, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और किराना सहित विभिन्न श्रेणियों में 5,000 से अधिक नए लॉन्च के साथ रोमांचक ऑफर्स* का आनंद ले सकेंगे। 

अग्रणी साझेदार बैंकों की से मिलेंगे रोमांचक ऑफर्स: एसबीआई क्रेडिट और डेबिट कार्ड तथा ईएमआई लेनदेन पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट, डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड पर नो-कॉस्ट ईएमआई, अन्य प्रमुख क्रेडिट/डेबिट कार्ड से रोमांचक ऑफर* का लाभ मिलेगा।

14 लाख विक्रेताओं से खरीदारी का मौका: अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल (जीआईएफ) में लाखों विक्रेता शामिल होंगे। ये विक्रेता Amazon.in पर भारतीय एसएमबी और 3 लाख से अधिक स्थानीय स्टोर के खास उत्पादों सहित ग्राहकों के लिए करोड़ों उत्पादों की पेशकश करेंगे।  

अमेजन फैशन इंडिया के लिए दिल्ली सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले शहरों में से एक है

शब्दवाणी समाचार, शनिवार 7 अक्टूबर 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। अमेजन इंडिया ने आज दिल्ली और एनसीआर में अपने ग्राहकों के लिए 'अमेजन एक्सपीरियंस एरेना' के शुरुआत की घोषणा की है। यह ईवेंट 8 अक्टूबर से शुरू होने वाले अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2023 के तहत आयोजित किया जा रहा हैा यहां प्राइम मैंबर्स को 24 घंटे के प्राइम अर्ली एक्सेस का लाभ मिलेगा। 'अमेजन एक्सपीरियंस एरेना' दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स, दिल्ली विश्वविद्यालय में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मीडिया, इन्फ्लुएंसर्स और ग्राहकों को मजेदार कार्यक्रमों में भाग लेने के साथ ही अपने पसंदीदा ब्रांडों और उत्पादों का अनुभव प्राप्त करने का मौका मिला। इवेंट में सभी सात इंटरैक्टिव जोन में, ग्राहकों ने रोमांचक पुरस्कार जीतने और विभिन्न कैटेगरी में अपने पसंदीदा उत्पादों की जानकारी प्राप्त करने के लिए आपस में प्रतिस्पर्धा की।

अमेजन एक्सपीरियंस एरेना 12 अक्टूबर, 2023 को राजस्थान के जयपुर पहुंचेगा। इसके बाद पुणे, हैदराबाद, चेन्नई और कोलकाता में इसका आयोजन किया जाएगा। आदमकद बॉक्स के रूप में तैयार 'अमेजन एक्सपीरियंस एरेना' एक दिन के लिए पूरे शहर के लिए आकर्षण का केंद्र होगा।

अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2023 के दौरान, ग्राहक उत्पादों के विशाल संग्रह और तेज एवं विश्वसनीय

डिलीवरी का लाभ मिलेगा। इसी के साथ ही वे शानदार कीमत और डील्स का आनंद भी उठा पाएंगे। इस दौरान 

ग्राहकों को किराना, फैशन एवं ब्यूटी, स्मार्टफोन, लार्ज अप्लायंसेस और टीवी, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स आदि कैटेगरी में रोमांचक ऑफर के साथ 5,000 से अधिक नए लॉन्च का भी फायदा मिलेगा। ग्राहक एसबीआई क्रेडिट और डेबिट कार्ड तथा ईएमआई लेनदेन पर 10% तक के इंस्टेंट डिस्काउंट, डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड पर नो-कॉस्ट ईएमआई, अन्य प्रमुख क्रेडिट/डेबिट कार्ड पर रोमांचक ऑफर* प्राप्त कर सकते हैं।

अमेजन फैशन इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट, सौरभ श्रीवास्तव ने कहा, “अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2023 खरीदारी का एक बेमिसाल अनुभव प्रदान करने के लिए जाना जाता है, और इस साल यह पहले से बड़ा और बेहतर होने जा रहा है। दिल्ली में 'अमेजन एक्सपीरियंस एरेना' की शुरुआत के साथ ही, हम अपने ग्राहकों को अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2023 के दौरान मिलने वाली रोमांचक डील्स और ऑफ़र की एक अनूठी झलक प्रस्तुत करने के लिए बेहद रोमांचित हैं। फैशन एवं ब्यूटी के प्रति उत्साही ग्राहकों के लिए, हम Amazon.in पर 50 से अधिक ब्रांडों के हजारों नए प्रोडक्ट लॉन्च करने जा रहे हैं। अमेजन फैशन के लिए दिल्ली एक सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले शहरों में से एक रहा है। हमें दिल्ली के फैशन प्रेमियों के बीच प्रीमियम उत्पादों की जबर्दस्त मांग देखने को मिली है, वहीं जेन ज़ी की बात की जाए तो वे के-पॉप-इंस्पायर्ड(कोरियाई) और पुरानी यादों जैसे कि '90 और 2000 के दशक के ट्रेंड्स को चुन रहे हैं। 

अमेजन ने दिल्ली को अमेजन फैशन एवं ब्यूटी के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले शहरों में से एक घोषित किया। त्योहारी सीजन से पहले, प्रीमियम फैशन एवं ब्यूटी ब्रांडों, रेडी टु वियर कपड़े/साड़ियों और के-पॉप-इंस्पायर्ड एवं पुरानी यादों से प्रेरित ट्रेंड की मांग बढ़ गई है। अमेजन फैशन पर ग्राहकों को 6000 से अधिक नए लॉन्च, 1 लाख से अधिक लेटेस्ट ट्रेंडिंग ट्रेंड देखने को मिलेंगे। यहां 4.7 लाख से अधिक उत्पादों पर फेस्टिव डील्स मिलेगी, इसी के साथ-साथ 1500 से अधिक टॉप ब्रांडों पर एक ही दिन में डिलीवरी का लाभ भी मिलेगा। 

राज्य भर में Amazon.in पर मिल रहे कुछ फैशन एवं ब्यूटी ट्रेंड यहां दिए गए हैं:

Amazon.in पर खरीदारी करने वाले हर 2 में से 1 ग्राहक जेन ज़ी है और उत्तर भारत से हैं। 

दिल्ली में ग्राहकों ने नए लॉन्च किए गए 'साड़ी स्टोर' पर प्रीमियम साड़ियों जैसे प्रीमियम प्रोडक्ट को काफी पसंद किया।

जेन ज़ी ग्राहकों को के-पॉप-इंस्पायर्ड पोशाक जैसे ओवरसाइज क्लोथिंग काफी पसंद आई। इन ओवरसाइज कपड़ों में बैगी पैंट और ओवर साइज ब्लेज़र शामिल है। इसके साथ ही '90 के दशक और 2000 के शुरुआती दशकों के फैशन ट्रेंड को भी खूब पसंद किया गया है। जेन ज़ी प्रिंट-ऑन-प्रिंट सेट, एथनिक को-ऑर्ड्स और प्री-ड्रेप्ड साड़ियों जैसी इंडो-वेस्टर्न स्टाइल को भी खूब पसंद कर रहे हैं। हमारे ग्लोबल ब्यूटी स्टोर पर कई ग्लोबल ब्यूटी ब्रांड उपलब्ध हैं। दिल्ली के ग्राहकों की ओर से ब्लश, लिपस्टिक, लिप टिंट, बीबी क्रीम और मल्टीपर्पज प्रोडक्ट की जोरदार मांग देखने को मिली है।

अमेजन फैशन ट्रेंडिंग फैशन ब्रांडों की तलाश करने वाले ग्राहकों के लिए सबसे बड़ा फैशन अड्डा है। यहां ग्राहक प्यूमा, फैबले, बीबा, ऑरेलिया, जॉकी, लोरियल, मिनिमलिस्ट, फास्ट्रैक, क्रॉक्स, एडिडास, मेबेलिन, एलन सोली, पीटर इंग्लैंड जैसे 1200 से अधिक फैशन ब्रांडों के 40 लाख से अधिक स्टाइल्स में से अपना मनपसंद प्रोडक्ट चुन सकते हैं। ब्यूटी कैटेगरी में ग्राहक वर्चुअल ट्राई-ऑन और आउटफिट बिल्डर्स का प्रयोग कर सकते हैं। इसके साथ ही इमेज बेस्ड सर्च टूल स्टाइल स्नैप एक बेहद उपयोगी तकनीक है, जो ग्राहकों को एक तस्वीर अपलोड करने और फिर इस तस्वीर में दिख रही चीजों के अनुरूप प्रोडक्ट से जुड़े सुझाव प्राप्त करने की सुविधा देती है। 

अमेजन इंडिया द्वारा नियुक्त किए गए नीलसन मीडिया** द्वारा किए गए एक हालिया अध्ययन के अनुसार, पूरे भारत में उपभोक्ता इस त्योहारी सीजन के दौरान ऑनलाइन खरीदारी करने के लिए बेहद उत्साहित और पहले से कहीं अधिक उत्सुक हैं।   Amazon.in सबसे भरोसेमंद और पसंदीदा ऑनलाइन शॉपिंग गंतव्य के रूप में उभरा है। 81% उपभोक्ता इस त्योहारी सीज़न के दौरान ऑनलाइन खरीदारी करने की तैयारी में हैं; 2 में से 1 ग्राहक पिछले वर्ष की तुलना में इस त्योहारी अवधि में अपना खर्च बढ़ाने को लेकर इच्छुक है; 75% से अधिक उपभोक्ता ऑरीजनल प्रोडक्ट पेश करने के लिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर भरोसा करते हैं और इसे त्योहारी खरीदारी के लिए सबसे सुविधाजनक मानते हैं। 68% उपभोक्ताओं का मानना है कि Amazon.in उन्हें ऑनलाइन खरीदारी करने की सुविधा प्रदान करता है और यह त्योहारी खरीदारी के लिए सबसे भरोसेमंद और पसंदीदा ऑनलाइन गंतव्य है; 75% उपभोक्ताओं को Amazon.in पर उत्पादों और ब्रांडों की व्यापक रेंज और विशाल संग्रह मिलता है। Amazon.in पूरे भारत में उपभोक्ताओं के लिए बड़े उपकरणों (51%), मोबाइल/स्मार्टफोन (44%), कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स (43%), किराना सामान (41%), होम एवं किचन(40%), अपैरल, जूते और फैशन ए​क्सेसरीज(38%), और ब्यूटी(35%) की खरीदारी के लिए सबसे पसंदीदा ऑनलाइन ब्रांड है। उपभोक्ता इस त्योहारी अवधि के दौरान अधिक मूल्य वाली वस्तुओं से लेकर दैनिक उपयोग में आने वाली वस्तुओं जैसी विभिन्न श्रेणियों में खर्च करने की योजना बना रहे हैं; 75% इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और उत्पाद (स्मार्टफोन, टीवी, रेफ्रिजरेटर, एसी), लक्जरी और ऑरीजनल ब्यूटी ब्रांड, घरेलू होम ​फर्निशिंग/होम इंप्रूवमेंट की वस्तुएं और कंज्यूमबल को ऑनलाइन खरीदने में रुचि रखते हैं।

अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2023 में 14 लाख से अधिक विक्रेता शामिल होने जा रहे हैं, ये सेलर्स Amazon.in पर ग्राहकों को करोड़ों उत्पादों की पेशकश करते हैं, जिसमें भारतीय लघु एवं मध्यम व्यवसायों तथा स्थानीय स्टो

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया