समर्पण हार्ट एंड कैंसर अस्पताल का हुआ शिलान्यास

◆ भारत गणराज्य के 14वें राष्ट्रपति महामहिम श्री रामनाथ कोविंद के कर कमलों द्वारा सम्पन्न 

शब्दवाणी समाचार, सोमबार 16 अक्टूबर 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, सोनीपत। इस अवसर पर राष्ट्रपति जी की धर्म पत्नी भी उपस्थित रही। संस्था के मुख्य संरक्षक श्री लाल महल ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर प्रेम गर्ग जी, मार्गदर्शक पारकर ग्रुप के चेयरमैन श्री मनोहर लाल गर्ग जी,  प्रेरणाश्रोत पानीपत की शान श्री नरेश सिंगला जी ,कार्यक्रम के संयोजक श्री सत्य भूषण जैन जी एवं प्रबुद्ध समाजसेवी श्री श्याम सुंदर अग्रवाल जी, समर्पण हॉस्पिटल मैनेजिंग कमेटी प्रॉजेक्ट प्लानिंग कमेटी, कंस्ट्रक्शन कमेटी के सभी पदाधिकारी, ट्रस्टीगण, सहयोगीगण  एवं हजारों की संख्या में स्थानीय निवासी उपस्थित रहे। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डॉक्टर राकेश गर्ग ने बताया की समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट की स्थापना सन्  2014 में की और  कुछ सामाजिक कार्य करने प्रारंभ किये जैसे कि 15 अगस्त और 26 जनवरी पर बच्चों के लिए ड्राइंग पेंटिंग कंपटीशन, डांस कंपटीशन essay कंपटीशन आदि धीरे-धीरे हमारा सफर आगे बढ़ा और 2015 में जापानी पार्क दिल्ली में हमने बहुत ही भव्य श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन करना प्रारंभ किया जो कि आज तक जारी है। इस वर्ष श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर श्रीमद्भागवत पुराण कथा का आयोजन किया। विश्व प्रसिद्ध आध्यात्मिक प्रवक्ता जय किशोरी जी इसकी मुख्य वक्ता थी। हमारे इन सामाजिक कार्यों के कारण हमारे ट्रस्ट की ख्याति आज अपने देश के साथ साथ विदेशों में भी है। पिछले 9 वर्षों में हमने अनेकों ब्लड डोनेशन कैंप, निशुल्क  हेल्थ चेकअप कैंप, प्लांटेशन ड्राइव आदि कार्यक्रम किए हैं। हमारे इन सामाजिक कार्यों के आधार पर भारत सरकार से आयकर की धारा 80G और 12A के अंतर्गत छूट प्राप्त है। हमारी संस्था मिनिस्ट्री आफ कॉरपोरेट अफेयर्स के अंतर्गत CSR1 कैटेगरी में भी पंजीकृत है।

 2019 में जन्माष्टमी के अवसर पर है ही इस अस्पताल को बनाने का विचार मन में आया जिसे मैंने अपने दोस्तों के साथ शेयर किया। एक ही दिन मे 100 से अधिक फाउंडर ट्रस्टी बने जिस ने हमारे होस्लो को उड़ान दी।उनमें से कुछ साथियों ने अपना व्यापार छोड़कर तन मन धन से इस कार्यक्रम आगे बढ़ाया विशेष कर श्री मनीष जिंदल हमारे महासचिव, श्री जितेंद्र गोयल कोषाध्यक्ष, श्रीमती सीमा कौशिक  सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, श्री मदन लाल अवस्थी कोषाध्यक्ष, राम अवतार गुप्ता जी , सीनियर वाइस प्रेसिडेंट राधे श्याम सिंघल जी जो कि आज हमारे बीच नहीं हैं, श्री गोविंद गोयल उपाध्यक्ष, सचिन गोयल जी उपाध्यक्ष,श्री गंगाराम मंगला महासचिव, श्री दिनेश गोयल उपाध्यक्ष, श्री मुकेश गोयल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सुशील गर्ग जी सचिव, Dr  देवाशीष गर्ग गर्ग श्री अनुज अग्रवाल उपाध्यक्ष, श्री प्रवीण गोयल उपाध्यक्ष, श्री संजय बंसल सचिव, श्री अमित राज गुप्ता सचिव  एडवोकेट संजय अग्रवाल लीगल एडवाइजर, प्रॉजेक्ट प्लानिंग और कंस्ट्रक्शन कमेटी के सभी सदस्यों, सभी सहयोगियों एवं ट्रस्टीयो का धन्यवाद और आभार व्यक्त करता हूं जिनके कारण हम अभी तक 1000 से अधिक लोगो को ट्रस्ट से जोड़ने में सफल हुए हैं और यहां तक पहुंचे हैं। 

अस्पताल के लिए एक उचित स्थान की तलाश हमने लगभग 1 वर्ष तक की हमने महसूस किया कि पानीपत और करनाल से लेकर दिल्ली तक कोई भी बड़ा हॉस्पिटल इस क्षेत्र में नहीं है। हमने पाया कि यह स्थान दिल्ली के नजदीक भी है और पूरे हरियाणा को दिल्ली से जोड़ता है और वर्ष 2020 में जन्माष्टमी के अवसर पर टीडीआई से हमने इस प्लॉट का सौदा किया। और उसी समय हमारी मुलाकात श्री मनोहर लाल गर्ग जी से हुई जिन्होंने हमें इस अस्पताल के रिसेप्शन हॉल का सारा खर्चा उठाने और उसके अलावा भी पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दे दिया। जिसके कारण हमारा हौसला बड़ा और हम इस कार्य में और तीव्र गति से आगे बढ़ने लगे।  2021 में हमने एक एंबुलेंस का संचालन भी प्रारंभ किया जिससे हम अनेकों रोगियों को समय पर हॉस्पिटल पहुंचने में सहायता कर रहे है। कोरोना के समय पीड़ित लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर की सेवाएं, भोजन की सेवाएं भी हमारे ट्रस्ट ने दी है। एक मेडिसिन बैंक भी हमारा ट्रस्ट चला रहा है जिसमें अनयूज्ड मेडिसिंस को एकत्रित कर जरूरत मंद लोगो को निशुल्क वितरित किया जाता है। अभी तक इसका लाभ हजारों लोग ले चुके हैं।

राम अवतार गुप्ता जी के माध्यम से मेरी भेट डॉक्टर प्रेम गर्ग जी से हुई और आपने जो हमें सहयोग दिया  चाहे वह ट्रस्टी के रूप में हो या CSR फंड के रूप मे हो उसने हमारे होस्लो को और मजबूत कर दिया उसके लिए मैं आपका भी बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं। आपके इस सहयोग के कारण आज हम इस शिलान्यास कार्यक्रम को करने में सफल हुए हैं । वर्ष 2021 में हमने इस प्लॉट की रजिस्ट्री कराई और 2022 में इसके बाउंड्री वॉल कराकर इसमें प्लांटेशन का कार्य भी इसी वर्ष मार्च में किया। बाउंड्री वॉल के निर्माण में भी लगभग 50 दान दाताओं ने अपना महत्वपूर्ण सहयोग दिया उनका भी मै दिल की गहराइयों से धन्यवाद करता हूं। रूम डोनर स्वर्गीय श्री राज कुमार गर्ग, हमारे सीनियर वाइस प्रेसिडेंट श्री राम अवतार गुप्ता एवं सचिव श्री सुशील गर्ग जी आप सभी के बहुमूल्य योगदान के लिए बहुत बहुत धन्यवाद। इस अवसर पर मै श्री राधे श्याम सिंघल जी गोल्डन मसाले वालो को भी याद करना चाहूंगा वह हमारे वरिष्ठ उपाध्यक्ष रहे। आप आज हमारे बीच नहीं है परंतु आपका आशीर्वाद सदैव हमारे साथ है। इस हॉस्पिटल के निर्माण में आपका योगदान भी हमेशा याद किया जाएगा। ट्रस्ट का लक्ष्य अगले वर्ष तक 50 बेड का हॉस्पिटल बनाकर समाज को समर्पित करना और आने वाले दो-तीन वर्षों में 500 बेड का यह कैंसर हॉस्पिटल देश सेवा में समर्पित करने का है। अस्पताल को एक रिसर्च सेंटर और मेडिकल कॉलेज इसके साथ-साथ यहां आने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों के लिए एक धर्मशाला का निर्माण कराना भी है। माननीय राष्ट्रपति जी ने संस्था के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं ट्रस्ट द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। संस्था के पदाधिकारी को सलाह दी कि हॉस्पिटल की सेवाएं गरीब और अमीर सभी को समान  मिलनी चाहिए किसी प्रकार का भेदभाव आपके इस अस्पताल में नहीं होना चाहिए।

Comments

Popular posts from this blog

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया