फेस्टिवल ऑफ लाइफ ने त्योहारी जोश बढ़ाने की किया तैयारी

शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 17 अक्टूबर 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। विश्व-स्तरीय फैक्‍चुअल एंटरटेनमेंट का प्रमुख डेस्टिनेशन, सोनी बीबीसी अर्थ अपने कार्यक्रम ‘फेस्टिवल ऑफ लाइफ’ के साथ दिवाली को रोशन करने के लिए तैयार है। चैनल दर्शकों को एक भव्य सिनेमाई सफर पर लेकर जाएगा, जिसमें 12 शोज़ का दमदार प्रीमियर शामिल है। यह सभी शोज दर्शकों का खूब मनोरंजन करेंगे, उन्हें तरह-तरह की जानकारी देकर प्रेरित करेंग। फेस्टिवल ऑफ लाइफ आपके लिए कई हैरतअंगेज शोज़ तथा डॉक्यूमेंट्रीज लेकर आ रहा है। ‘चेजिंग मॉन्‍स्‍टर’ के साथ समंदर की गहराइयों के रहस्यमयी विशालकाय जीवों के बारे में जानने से लेकर ‘वाइल्‍ड स्‍कैंडिनेविया’ के साथ ऑडिन एवं थोर की पौराणिक विरासत को जीवंत करने वाले खूबसूरत परिदृश्यों और वन्यजीवों को अपनी आंखों में कैद करने तक के लिए कुछ ना कुछ जरूर है। 

जोआना लुमली के ‘स्पाइस ट्रेल एडवेंचर’ में विभिन्न महादेशों के प्रसिद्ध मसालों की उत्पत्ति के बारे में जानने का मौका मिलेगा। इसमें अलग-अलग खाद्य पदार्थों और संस्कृतियों का पता चलेगा। ‘साउथ कोरिया विथ अलेक्जेंडर आर्मस्ट्रॉन्ग’ और ‘अलेक्जेंडर आर्मस्ट्रॉन्ग इन श्रीलंका’ में कोरिया की जीवंत संस्कृति और श्रीलंका के समृद्ध सांस्कृतिक रूपों के छुपे खजानों की तलाश पूरी होगी। ‘अफ्रीका विद एड एडेपिटन’, दर्शकों को दूर-दूर तक फैले अफ्रीका के सफर पर लेकर जाएगा, जिसमें अफ्रीका के हरे-भरे मैदानों में रहने का वास्तविक अनुभव मिलेगा, वहीं ‘डॉग्स इन द वाइल्ड’ में जानवरों के एक बेमिसाल परिवार के जीवन की बेहद ही करीबी झलक देखने को मिलेगी। विटामिन पिल्स- मिरेकल्स ऑर मिथ?’ और ‘होराइजन हेयर केयर सीक्रेट्स’ के हेल्थ एंड ब्यूटी में कुछ खाद्य पदार्थों से जुड़े मिथकों के बारे बताया जाएगा। ‘पैनोरमा: आर यू स्क्रेयर्ड येट, ह्यूमन?’ हमें आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) एडवेंचर पर ले जाने को तैयार है। इसमें बताया जा रहा है कि कैसे एआई हमारी दुनिया और उसके भविष्य को बदल देगी, इसके साथ ही यह भी बताया जाएगा कि कैसे तकनीक हमारे लिए खतरा भी हो सकती है। 

16 अक्टूबर से 10 नवंबर तक इन शोज़ का प्रसारण किया जाएगा, तो तैयार हो जाइए इन धमाकेदार 12 शोज़ के प्रीमियर के साथ, हर सोमवार से शुक्रवार, रात 8 से 10 बजे तक। देखिए, चेज़िंग मॉन्‍स्‍टर्स सीजन 3 और 4, वाइल्ड स्कैंडिनेविया, जोआना लुमलीज स्पाइस ट्रेल एडवेंचर, डॉग्स इन द वाइल्ड, साउथ कोरिया विथ अलेक्जेंडर, विटामिन पिल्स – मिरेकल्‍स ऑर मिथ?, होराइजन हेयर केयर सीक्रेट्स, सेरेंगटी सीजन 3, अलेक्जेंडर आर्मस्ट्रॉन्ग इन श्रीलंका, पैनोरमा आर यू स्केयर्ड येट, ह्यूमन? और अफ्रीका विद एडी एडेपिटन।

तुषार शाह, चीफ मार्केटिंग ऑफिसर एवं बिजनेस हेड- इंग्लिश क्लस्टर एवं सोनी एएटीएच, सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया “फेस्टिवल ऑफ लाइफ’ को कई अद्भुत शोज़ के संकलन के साथ बनाया गया है जोकि अनूठे प्रकार का एडवेंचर, खोज और सांस्कृतिक जुड़ाव का वादा करते हैं। हर शो को विविध तथा समृद्ध अनुभव देने के लिए बड़ी ही सटीकता से चुना गया है। इस लाइन-अप के साथ हम अपने दर्शकों को त्योहार का एक यादगार अनुभव देना चाहते हैं, जो वाकई अद्भुत और हैरान कर देने वाले पलों से भरपूर होगा।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया